Teachers Transfer in Rajasthan राजस्थान के शिक्षकों को तबादले का इंतजार, चुनाव के कारण लगी थी रोक
Teachers Transfer in Rajasthan कोटा। राजस्थान के शिक्षकों को तबादले के लिए अभी और इंतजार करना होगा। लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के कारण शिक्षकों का तबादला नहीं हो सका था। अब चुनाव खत्म हो गए लेकिन फिर भी तबादले का इंतजार खत्म नहीं हो पा रहा है। सरकार की ओर से शिक्षकों को कहा गया है कि तबादले पर कैबिनेट की मीटिंग में ही फैसला होगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा जल्द मिलेगी खुशबरी
बता दें कि मीडिया ने जब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से शिक्षकों के तबादले पर सवाल पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया। शिक्षा मंत्री ने संकेत दिए हैं कि जल्दी ही शिक्षकों का इंतजार खत्म होगा। हालांकि उन्होंने कहा कि यह फैसला कैबिनेट की बैठक में होगा।
शिक्षकों को डेढ़ साल से है इंतजार
बताते चलें कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने 15 जनवरी 2023 से ही सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के तबादलों पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसी समय से सैकड़ों सरकारी शिक्षक तबादले की मांग कर रहे हैं। प्रदेश में भाजपा की नई सरकार ने तबादलों पर से रोक हटा ली है लेकिन लेकिन शिक्षा विभाग को इस फैसले से अलग रखा गया है।
स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर फोकस
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया को जानकारी दी है कि सरकार का फोकस स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर है। प्रदेश में नया शिक्षा सत्र 24 जून से शुरू हो गया। अब सरकार की चिंता इस औऱ है कि स्कूलों में बच्चों का नामांकन कैसे बढ़ाया जाए। बच्चों को अच्छा पोषाहार मिले इसकी भी पुख्ता तैयारी की जा रही है। सरकार ने तय किया है कि स्कूलों में बनने वाले भोजन को पहले कोई एक शिक्षक चखेंगे तभी बच्चों को परोसा जाएगा ।
वर्क बुक से हटेगा ब्रिटेन का झंडा
शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कक्षा 9वीं की वर्क बुक पर ब्रिटेन का झंडा प्रिंटिंग की गलती है। इसे जल्द सुधार लिया जाएगा। मंत्री ने कहा है कि जिनकी गलती से गलत प्रिंटिंग हुई है उनसे प्रिंटिंग का खर्च वसूला जाएगा। प्रिंटिंग का खर्च ढाई से तीन करोड़ रुपए बताया जाता है।
यह भी पढ़ें : Bhuvneshwar Mahadev Dungarpur: भुवनेश्वर महादेव में हर साल बढ़ता है शिवलिंग का आकार, बहुत लोकप्रिय है यह तीर्थस्थल
यह भी पढ़ें : देश में पहली बार लोकसभा स्पीकर के लिए वोटिंग: ओम बिरला होंगे NDA के प्रत्याशी...विपक्ष ने के. सुरेश को उतारा
.