टोंक में 4 साल के बच्चे को स्कूल में भूल गए शिक्षक, धौलपुर के स्कूल में तमंचे से दहशत
Tonk- Dholpur News : टोंक/ धौलपुर। राजस्थान के टोंक और धौलपुर जिले के सरकारी स्कूल में आज दो हैरान करने वाली घटनाएं सामने आईं। टोंक के सरकारी स्कूल में शिक्षक चार साल के बच्चे को स्कूल में ही भूल गए और वो काफी देर स्कूल में बंद रहा। वहीं धौलपुर के सरकारी स्कूल में तमंचे की मौजूदगी से दहशत फैल गई।
क्लास में था बच्चा, स्कूल बंद कर गए शिक्षक
टोंक जिले के डिग्गी थाना क्षेत्र के डेचवास गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 4 साल के मासूम की जान मुश्किल में फंस गई। छुट्टी के बाद इस बच्चे को शिक्षक कक्षा में ही बंद कर चले गए। यह आंगनबाड़ी का छात्र था, जो भाई के साथ स्कूल आ गया था।
बच्चे को स्कूल में नींद आ गई। जिसके चलते वो क्लास रुम में ही सोता रह गया और शिक्षक स्कूल बंद कर चले गए। गनीमत रही कि आधा घंटे बाद ही स्कूल के एक शिक्षक ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। इसके बाद चाबी मंगवाकर ताला खुलवाया और बच्चे को बाहर निकाला गया।(Tonk- Dholpur News)
संस्था प्रधान और एक शिक्षिका का निलंबन
सरकारी स्कूल में 4 साल के बच्चे को कक्षा में ही भूलवश बंद करने की घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने इस घटना के विरोध में स्कूल पर तालाबंदी कर दी। इसके बाद मालपुरा तहसीलदार, CBEO अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंचे। लापरवाही के आरोप के चलते एक शिक्षिका और संस्था प्रधान को निलंबित किया। तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
धौलपुर के स्कूल में तमंचे से दहशत
धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बरेलापुरा के सरकारी स्कूल में तमंचे से दहशत फैल गई। आरोप है कि एक छात्र ने मामूली बात पर शिक्षक पर तमंचा तान दिया। छात्र ने शिक्षक पर हमले की कोशिश की, मगर क्लास रुम में बैठे अन्य स्टूडेंट्स ने टीचर को बचा लिया। शिक्षक के मुताबिक छात्र ने इसी साल एडमिशन लिया है और 19 दिन बाद पहली बार स्कूल आया था। शिक्षक ने उसे अनुपस्थित रहने पर टोका, जिससे छात्र भड़क गया और तमंचा तान दिया।
यह भी पढ़ें : Sirohi : भीड़ का कैसा इंसाफ ? टैक्सी की टक्कर से लड़की की मौत, चालक के घर में अंतिम संस्कार, घर को लगाई
यह भी पढ़ें : Chandipura Virus : चांदीपुरा वायरस को लेकर बांसवाड़ा में अलर्ट, हर घर पर मेडिकल टीम की नजर
.