• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tarang Shakti 2024: "हमारे लिए शक्ति का अर्थ साक्षात जगदम्बा..."जोधपुर में राजनाथ सिंह बोले - रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा भारत

Tarang Shakti 2024: जोधपुर। सूर्यनगरी में 7 देशों के संयुक्त युद्धाभ्यास तरंग शक्ति के आखिरी दिन आज प्रचंड और सारंग फाइटर जेट के रोमांचक करतब देखने को मिले। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी तरंग युद्धाभ्यास में सैन्य...
featured-img

Tarang Shakti 2024: जोधपुर। सूर्यनगरी में 7 देशों के संयुक्त युद्धाभ्यास तरंग शक्ति के आखिरी दिन आज प्रचंड और सारंग फाइटर जेट के रोमांचक करतब देखने को मिले। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी तरंग युद्धाभ्यास में सैन्य शक्ति का प्रदर्शन देखा और युद्धाभ्यास को उपयोगी बताया।

अग्निवीर गर्ल की प्रस्तुति से शुरु हुआ दिन

जोधपुर में तरंग शक्ति अभ्यास का गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दीदार किया। गुरुवार को तरंग शक्ति एक्सरसाइज की शुरुआत अग्निवीर गर्ल्स की प्रस्तुति के साथ हुई।(Rajasthan News)

प्रचंड की गर्जना, तेजस के करतबों ने किया रोमांचित

तरंग शक्ति एक्सरसाइज के दौरान फाइटर जेट प्रचंड का गर्जन सुनने को मिला। प्रचंड फाइटर जेट ने आसमान में कई फॉर्मेशन दिखाए। इसके बाद सारंग हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट तेजस ने अलग-अलग फॉर्मेशन की प्रस्तुति देकर अतिथियों को रोमांचित किया।

हमारे लिए शक्ति सिर्फ पावर नहीं साक्षात जगदंबा- रक्षामंत्री

तरंग शक्ति के आखिरी दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि हम भारत के लोग शक्ति को पावर और फोर्स की तरह ही नहीं देखते। हमारे लिए शक्ति साक्षात जगदंबा भी होती हैं। उन्होंने तरंग शक्ति में शामिल देशों से कहा कि हमें डिफेंस पार्टनरशिप के साथ हार्ट टू हार्ट सिनर्जी बढ़ाने की भी जरुरत है।

तरंग शक्ति में शामिल हो रहे सात देश

तरंग शक्ति अभ्यास में भारत के अलावा अमेरिका, आस्ट्रेलिया, UAE, जापान, श्रीलंका के एयरफोर्स चीफ भी शामिल हुए और लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तरंग शक्ति के माध्यम से हमने सहयोगी देशों के साथ अपने रक्षा संबंध और मजबूत किए हैं।(Rajasthan News)

तीन दिवसीय डिफेंस एक्सपो का शुभारंभ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोधपुर में तरंग शक्ति अभ्यास के आखिरी दिन डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन भी किया। इस डिफेंस एविएशन एक्सपो का आयोजन 14 सितंबर तक किया जाएगा। इस एक्सपो में भारत में बने स्वदेशई हथियारों के साथ नई टेक्नोलॉजी वाले रक्षा उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :वन स्टेट वन इलेक्शन की तरफ बड़ा कदम ! इस साल निकाय चुनाव नहीं, 2025 में एक साथ होंगे

यह भी पढ़ें :राजस्थान में बारिश का दौर आज भी ! सवाईमाधोपुर-अजमेर में बाढ़ जैसे हालात, जानें आपके जिले का हाल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो