Tahsildar-Patwari Dispute Hindoli हिण्डोली में तहसीलदार और पटवारियों का विवाद गहराया, ठप हुआ काम-काज
Tahsildar-Patwari Dispute Hindoli बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले के हिण्डोली तहसील कार्यालय में तहसीलदार और पटवारियों के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है। पटवारी संघ ने मंगलवार को तहसील कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। पटवारियों ने तहसीलदार पर हठधर्मिता का आरोप लगाया है। उधर तहसीलदार ने पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस बीच तसहसील कार्यालय में कामकाज पूरी तरह से ठप है।
पटवारियों और तहसीलदार के बीच क्या है विवाद
हिण्डोली के तहसीलदार कमलेश कुमार कुलदीप और पटवारियों के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल दो सप्ताह पहले पटवारियो ने तहसीलदार को बताए बिना ही पटवार संघ की बैठक बुलाई थी। पटवार संघ के इस कदम से नाराज तहसीलदार ने कहा कि पटवारियो ने आमजन व राजकार्य बाधित किया है। इसके बाद तहसीलदार ने पटवार संघ को कारण बताओ नोटिस थमा दिया था। उधर तहसीलदार की कार्रवाई से पटवार संघ भी आक्रोशित हो गया। पटवार संघ का कहना है कि संघ को जरूरत पड़ने पर अध्यक्ष की सहमति से बैठक बुलाने का अधिकार है। इसी अधिकार के आलोक में बैठक बुलाई गई थी। अब तहसीलदार की नोटिस से पटवारियों को मानसिक रूप से पीड़ा पहुंची है।
पटवारियों ने दी आन्दोलन की चेतावनी
हिण्डोली के तहसीलदार की ओर से जारी कारण बताओं नोटिस से पटवार संघ बेहद गुस्से में है। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर तहसीदार ने नोटिस को सार्वजनिक रूप से वापस नहीं ली तो पटवार संघ बड़ा आंदोलन शुरू करेगा। पटवार संघ ने कहा है कि तहसील कार्यालय में जो गतिरोध खड़ा है उसकी जिम्मेदारी तहसीलदार पर जाती है।
तहसील कार्यालय में कामकाज ठप
बता दें कि पिछले दो सप्ताह से आम लोग तहसील कार्यालय में अपना काम लेकर आते हैं और बैरंग वापस लौट जाते हैं। हर रोज पटवार संघ के प्रदर्शन और तहसीलदार की हठधर्मिता के कारण लोगों का काम नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर आम लोगों में नाराजगी है।
यह भी पढ़े : Bundi Tehsildar Car stolen बूंदी में दिनदहाड़े तहसीलदार की गाड़ी लेकर भागा बदमाश, 11 किलो मीटर दूर ग्रामीणों ने पकड़ा
यह भी पढ़े : Akshay Kanti Bam Absconding: अक्षय कांति की जानकारी देने वाले को कांग्रेस देगी इनाम, पुलिस कर रही तलाश