अजमेर के युवक की अफ्रीका में संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, 6 दिन बाद घर आया शव
Ajmer News: अजमेर। दक्षिण अफ्रीका की प्राइवेट फर्म में कार्यरत अजमेर निवासी युवक की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है। करीब 6 दिन बाद उसका शव शनिवार सुबह अजमेर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं परिजनों ने देर रात अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के घर के बाहर फिर कलेक्टर के घर के बाहर शव को रखकर धरना दिया। कलेक्टर और एसपी के आदेश के बाद शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पासपोर्ट छीनकर की मारपीट
वैशाली नगर द्वारका गली नंबर- 2 निवासी हर्षवर्धन फतलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई नरेश फतलानी ने बीते वर्ष दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के कैमरून शहर में प्राइवेट फर्म में नौकरी करने के लिए गया था। करीब तीन माह पहले उसने कंपनी प्रबंधन को वापस अजमेर भेजने को कहा, लेकिन संचालकों ने अजमेर भेजने से साफ मना कर दिया। इसके बाद उसका पोसपोर्ट भी छीन लिया और 12 जुलाई को उसके साथ मारपीट की। मारपीट से उसकी तबीयत बिगड़ने लग गई और उसको कैमरून में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
छठी मंजिल से कूदना बताया
हर्षवर्धन के अनुसार कंपनी संचालकों ने भाई की मौत छठी मंजिल से गिरना बताया है। इसके अलावा संचालकों ने कथित तौर पर उन पर पोस्टमार्टम नहीं कराने का भी दबाव बनाया था। साथ ही उसकी मां से भी पेपर पर साइन करवा लिए। इसके बाद 6 दिन बाद उसका शव अजमेर पहुंचा है।
परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
अफ्रीका से करीब 6 दिन बाद युवक का शव अजमेर पहुंचा है। परिजनों ने युवक की हत्या करने की आशंका जताई है। परिजन एसपी बिश्नोई के आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई है। वहीं एसपी ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने की बात को कहा है।
यह भी पढ़े- विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आया बड़ा अपड़ेट, आरोपी गिरफ्तार, रुपए ऐंठने का भी लगा था आरोप