• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कौन है सुशीला मीणा के ईश्वर...जिन्होंने सिखाया जहीर वाला एक्शन, स्कूल के बरामदे में शुरू करवाई थी प्रैक्टिस

Sushila Meena: क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर की एक नन्हीं फैन ने फिलहाल पूरे देश में तहलका मचा रखा है. मास्टर ब्लास्टर राजस्थान के प्रतापगढ़ की रहने वाली एक 13 साल लड़की के ऐसे मुरीद हुए कि...
featured-img

Sushila Meena: क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर की एक नन्हीं फैन ने फिलहाल पूरे देश में तहलका मचा रखा है. मास्टर ब्लास्टर राजस्थान के प्रतापगढ़ की रहने वाली एक 13 साल लड़की के ऐसे मुरीद हुए कि आज पूरा देश उसको सलाम कर रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं लेडी जहीर खान सुशीला मीणा की जिनके क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो सचिन में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और खुद तेंदुलकर ने राजस्थान की इस बेटी की तारीफ करते हुए उसकी तुलना पूर्व क्रिकेटर जहीर खान से की.

सचिन तेंदुलकर की इस एक पोस्ट ने प्रतापगढ़ में 5वीं की छात्रा सुशीला मीणा की जिंदगी 360 डिग्री बदल दी. सुशीला के बॉलिंग एक्शन को देखकर मंत्री से लेकर बड़े नेता, देशभर के लोग और खुद प्रधानमंत्री तक उसके फैन हो गए और सुशीला को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया. सरकार के जिम्मेदार लोग आगे आए और आरसीए ने सुशीला को गोद लेकर कोचिंग सुविधा देने का ऐलान किया. वहीं कोई उनको घर जाकर क्रिकेट किट दे आया तो कोई जयपुर आने का आमंत्रण दे रहा है.

इस बीच उस इंसान की कहानी जाननी बेहद जरूरी हो जाती है जिसने इस हीरे को तराशा है, जिसने इस 13 साल की लड़की के हुनर को देख उसे सही दिशा दी. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुशीला के बॉलिंग एक्शन के पीछे की कहानी जिसमें एक शख्स की बेइंतहा मेहनत लगी हुई है और उनका नाम है ईश्वरलाल मीणा.

देश के लिए खेलना चाहते थे ईश्वर मीणा

बता दें कि एक समय में ईश्वर भी भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखते थे लेकिन गरीबी और हालातों के चलते वह आगे नहीं बढ़ पाए लेकिन उनके मन में ये सपना बरकरार रहा और उन्होंने आसपास के बच्चों को बेहतर क्रिकेटर बनाने की कोशिश की जिसका नतीजा आज आपके सामने है. जानकारी के मुताबिक ईश्वर राजकीय प्रा.वि रामेर तालाब में अध्यापक की नौकरी करते हैं जहां 2017 से उन्हें यहां पहली पोस्टिंग मिली.

ईश्वर ने स्कूल में क्रिकेट खेलने को लेकर माहौल तैयार किया और वहां मैदान नहीं होने पर स्कूल के कमरों के आगे बने बरामदे को ही पिच के रूप में तैयार करके बच्चों को सिखाना शुरू किया. ईश्वर स्कूल समय से पहले और बाद में 2-2 घंटे अलग से बच्चों को क्रिकेट की प्रैक्टिस करवाते थे. वहीं छुट्टी वाले दिन वह लड़के-लड़कियों के बीच मैच करवाया करते थे. मालूम हो कि सुशीला से पहले एक लड़की रेणुका मीणा का भी बल्लेबाजी करते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद वर्तमान में वह जयपुर में एक एकेडमी में तैयारी कर रही है.

वीडियो से करवाते थे प्रैक्टिस

वहीं शिक्षक ईश्वरलाल मीणा ने बताया कि वे बच्चों की तैयारी का वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं और वर्तमान में उनसे कई खिलाड़ी जुड़े हुए हैं जो बॉलिंग और बैटिंग सीख रहे हैं. वहीं ईश्वर यू-ट्यूब से भी बच्चों को बॉलिंग और बैटिंग के टिप्स देते हैं जहां सुशीला ने भी वीडियो से काफी कुछ सीखा है. वहीं एक इंटरव्यू में अपने शानदार बॉलिंग एक्शन को लेकर सुशीला कहती है कि उन्हें क्रिकेट का शौक तीन–चार साल पहले लगा था जिसके बाद उसे स्कूल के टीचर ईश्वरलाल मीणा ने क्रिकेट की कई बारीकियां सिखाई. वहीं करीब 1 साल से वह हाई आर्म एक्शन कर रही है.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो