• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

4 दिन बाद भी दुकान नहीं देख पा रहे...कब खत्म होगी जांच? सूरत में राजस्थानी कारोबारियों की पीड़ा

सूरत मार्केट में आग लगे चार दिन हो गए, व्यापारियों का कहना है उन्हें अब तक मार्केट में एंट्री नहीं मिल रही।
featured-img

Surat Textile Market Fire Case: गुजरात के सूरत के शिवशक्ति टैक्सटाइल मार्केट में आग लगने की घटना को चार दिन गुजर चुके हैं। (Surat Textile Market Fire Case) मगर अभी तक कारोबारी अपनी दुकानों में हुए नुकसान को आंखों से देख तक नहीं पाए हैं। मार्केट में ज्यादातर दुकानें राजस्थान के व्यापारियों की हैं, इनका कहना है कि सेफ्टी का हवाला देकर अभी पुलिस प्रशासन उन्हें अपनी दुकानों तक नहीं जाने दे रहा है।

'4 दिन बाद भी दुकान नहीं देख पाए'

सूरत के शिवशक्ति टैक्सटाइल मार्केट में आग लगने से करीब 700 दुकानें जल गईं, इसमें ज्यादातर दुकानें राजस्थान के व्यापारियों की हैं। जिनका कहना है कि आग लगने की घटना को चार दिन हो चुके हैं, आग पर पूरी तरह काबू भी पा लिया गया है, मगर चार दिन बाद भी पुलिस प्रशासन उन्हें दुकानों तक नहीं जाने दे रहा। पता नहीं आग से कुछ बचा भी या नहीं? प्रशासन सेफ्टी और जांच के बाद दुकानों तक जाने की परमिशन देने की बात कह रहा है, ना जाने कब यहां जांच खत्म होगी?

दुकानदारों को मार्केट में एंट्री क्यों नहीं ?

सूरत टैक्सटाइल मार्केट में आग लगने की घटना 4 दिन बाद भी दुकानदारों को मार्केट में एंट्री नहीं देने के पीछे सुरक्षा जांच का हवाला दिया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि आग से बिल्डिंग को कितना नुकसान हुआ है, वह सुरक्षित है या नहीं? मार्केट में आग कैसे लगी? इन सभी सवालों के जवाब जांच टीम तलाश रही है। फिलहाल बिल्डिंग सुरक्षित है, इसकी रिपोर्ट मिलने तक व्यापारियों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। हालांकि कल शनिवार को व्यापारियों को 10-10 मिनट के लिए अंदर जाने की परमिशन दी गई थी।

केंद्रीय मंत्री ने दिया मदद का भरोसा

केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने मार्केट का जायजा लिया। उन्होंने व्यापारियों से बात कर उनकी पीड़ा सुनी। केंद्रीय मंत्री ने व्यापारियों से कहा कि इस घटना में व्यापारियों को बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। सरकार से हर संभव मदद दिलाने के साथ कारोबारियों की मदद के लिए अन्य प्रयास किए जा रहे हैं। राजस्थान के जालोर- सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने भी यहां का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया और राजस्थानी कारोबारियों को मदद का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें: 'करोड़पति था...एक दिन में रोड पर आ गए' सूरत कपड़ा मार्केट में आग से कैसे तबाह हुए राजस्थानी कारोबारी?

यह भी पढ़ें: Free Movement in Manipur: मणिपुर हिंसा पर सरकार सख्त, गृह मंत्री शाह ने दिए कड़े सुरक्षा निर्देश

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो