• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'करोड़पति था...एक दिन में रोड पर आ गए' सूरत कपड़ा मार्केट में आग से कैसे तबाह हुए राजस्थानी कारोबारी?

सूरत के टैक्सटाइल मार्केट में आग लगने से राजस्थान के कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है
featured-img

Surat Textile Market Fire Case: गुजरात के सूरत के शिवशक्ति टैक्सटाइल मार्केट में 25 फरवरी को लगी आग से कारोबारियों को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है। (Surat Textile Market Fire Case) इन कारोबारियों में राजस्थान के व्यापारी भी शामिल हैं। जिनका कहना है कि मार्केट में आग लगने से पहले वह करोड़पति थे, मगर दुकानों में आग लगने की वजह से एक ही दिन में सड़क पर आ गए। कैसे इस नुकसान की भरपाई होगी?

'करोड़पति थे, एक ही रात में सड़क पर आए'

सूरत के शिवशक्ति टैक्सटाइल मार्केट में आग लगने से करीब 800 राजस्थानी कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। इनमें शामिल एक कारोबारी ने बताया कि वह 30 साल पहले राजस्थान के जालोर से सूरत आए थे, यहां कई साल नौकरी करने के बाद दुकान ली, इस शहर ने मुझे करोड़पति बनाया। मगर अब सब कुछ खत्म हो चुका है। एक ही रात में हम सड़क पर आ गए, अब क्या करें? कुछ समझ ही नहीं आ रहा।

'दुकान जल गई...सब कुछ खत्म हो गया'

सूरत के इस टैक्सटाइल मार्केट में उदयपुर के रहने वाले मोहन की भी दुकान जल गई। मोहन का कहना है कि इसी दुकान से पूरा परिवार चलता था, अब यह दुकान ही जल गई। पांच दिन पहले तक हम करोड़पति हुआ करते थे, अब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा। सब कुछ आग में खत्म हो गया। अब यही गुजारिश है कि सरकार कारोबारियों को आग से हुए इस नुकसान से उबरने में सपोर्ट करे।

'पहले नौकरी देता था, अब मुझे करनी पड़ेगी'

सिरोही के रहने वाले हरीश को भी सूरत टैक्सटाइल मार्केट में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। हरीश का कहना है कि शिवशक्ति मार्केट में उनकी छह दुकानें थीं। एक दिन पहले तक लोगों को नौकरी दे रहा था। मगर एक ही दिन में सब कुछ पलट गया। अब जल्दी मदद नहीं मिली तो घर चलाने के लिए मुझे ही किसी की नौकरी करनी पड़ेगी। कर्ज भी लौटाना है।

शिवशक्ति मार्केट में कब लगी आग?

सूरत के शिवशक्ति टैक्सटाइल मार्केट में आग लगने की घटना 25 फरवरी को हुई थी, तब बेसमेंट की एक दुकान में आग लगी थी, जिसकी चपेट में आसपास बनी और दुकानें भी आ गईं। कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया। मगर अगले दिन फिर आग भड़क गई, जिससे करीब 700 दुकानें जल गईं। एक कारोबारी की मौत भी हो गई। तीसरे दिन जाकर आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि आग से इन दुकानों में रखा 300 करोड़ का कपड़ा, करोड़ों की नकदी जल गई।

यह भी पढ़ें: Sirohi: 7 साल की बच्ची को हुआ सर्दी-जुकाम...इंजेक्शन लगाते ही मौत ! सिरोही का मामला

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'महिलाओं को स्मार्ट फोन मिलते तो GDP बढ़ती' क्या बोले पूर्व CM अशोक गहलोत?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो