• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में क्यों गूंजा सूरत अग्निकांड ? कांग्रेस विधायक ने दिया सुझाव

सूरत कपड़ा मार्केट अग्निकांड राजस्थान विधानसभा में गूंजा, कांग्रेस विधायक रफीक खान ने सरकार को सुझाव दिया।
featured-img

Surat Textile Market Fire Case: गुजरात के सूरत के कपड़ा मार्केट में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हो गया। (Surat Textile Market Fire Case) जिसमें राजस्थान के व्यापारियों को भी भारी नुकसान हुआ है। जिसे देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुजरात सरकार से व्यापारियों की मदद को लेकर बात कर चुके हैं, तो अब कांग्रेस विधायक रफीक खान ने अग्निकांड पीड़ित कारोबारियों की मदद का मुद्दा उठाया है।

सदन में किसने उठाया सूरत अग्निकांड?

गुजरात के सूरत के शिवशक्ति टैक्सटाइल मार्केट में पिछले दिनों आग लग गई। इस आग से पूरा कपड़ा मार्केट तबाह हो गया, इस मार्केट में ज्यादातर दुकानें राजस्थान के व्यापारियों की थीं। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के सीएम से व्यापारियों की मदद की अपील की थी। अब कांग्रेस विधायक रफीक खान ने सूरत अग्निकांड पीड़ित राजस्थान के कारोबारियों की मदद का मुद्दा सदन में उठाया है, कांग्रेस विधायक ने अग्निकांड पीड़ितों की आर्थिक मदद की पैरवी की।

कांग्रेस विधायक रफीक खान की क्या मांग?

कांग्रेस विधायक रफीक खान ने राजस्थान विधानसभा में सूरत अग्निकांड पीड़ितों की मदद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है, कई व्यापारी सड़क पर आ गए। ऐसे में राजस्थान सरकार सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल बनाकर सूरत भेजे। यह प्रतिनिधिमंडल सूरत में अग्निकांड पीड़ितों से मुलाकात करे। इसके बाद यह पता लगाने की कोशिश की जाए कि इन व्यापारियों का व्यापार फिर शुरु करवाने में सरकार कैसे मदद कर सकती है?

प्रतिनिधिमंडल बनाकर सूरत भेजे सरकार

कांग्रेस विधायक रफीक खान की ओर से सदन में उठाए गए इस मुद्दे पर कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने जवाब दिया। मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान सरकार सूरत अग्निकांड पीड़ितों के संपर्क में है। घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की। इस मामले को लेकर राजस्थान सरकार गंभीर है, सरकार राजस्थान के व्यापारियों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

25 फरवरी को हुआ था सूरत अग्निकांड !

गुजरात के सूरत में श‍िव शक्‍त‍ि टैक्‍सटाइल मार्केट में 25 फरवरी को आग लग गई थी। इस आग से करीब 500 करोड़ के नुकसान की आशंका है। इस मार्केट में ज्यादातर दुकानें राजस्थान के कारोबारियों की थी, इनमें से कुछ कारोबारियों का कहना है कि अग्निकांड में सब कुछ राख हो गया। ऐसे में राजस्थान सरकार भी लगातार व्यापारियों की मदद के लिए प्रयास कर रही है, गुजरात सरकार से संपर्क किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'मैं हर्षित हूं...जय करणी माता' केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी क्या खुशखबर?

यह भी पढ़ें: देश से गद्दारी का सौदा! पाकिस्तानी हसीना के झांसे में आया रेलवे कर्मचारी, भेज रहा था खुफिया जानकारियां

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो