• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सूरत अग्निकांड में राजस्थानियों को करोड़ों का नुकसान ! CM भजनलाल, पूर्व सीएम राजे-गहलोत ने की मदद की मांग

सूरत अग्निकांड का दर्द राजस्थान तक दिख रहा है, CM भजनलाल, पूर्व सीएम राजे ने पीड़ितों की मदद की मांग की है।
featured-img

Surat Textile Market Fire Case: गुजरात के सूरत के शिवशक्ति टैक्सटाइल मार्केट में आग से हजारों करोड़ के नुकसान का अंदेशा जताया गया है। (Surat Textile Market Fire Case) इस आग से सबसे ज्यादा पीड़ित राजस्थान के कारोबारी हैं, क्योंकि इस मार्केट में सबसे ज्यादा दुकानें राजस्थान के व्यापारियों की ही थी। ऐसे में राजस्थान के भाजपा-कांग्रेस नेताओं ने भी गुजरात सरकार से इस अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियों की मदद की अपील की है।

राजस्थान के CM ने गुजरात CM से की बात

सूरत के शिवशक्ति टैक्सटाइल मार्केट में भीषण आग से कई दुकानें जल गईं, इसमें राजस्थान के कारोबारियों की दुकानें भी शामिल हैं। राजस्थान के कारोबारियों का कहना है कि आग लगने से पहले वह करोड़पति थे, मगर इस अग्निकांड ने उन्हें रोड पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस अग्निकांड में राजस्थान के व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। इसे देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री से बात की और अग्निकांड पीड़ित व्यापारियों की मदद की अपील की।

पूर्व CM वसुंधरा राजे ने की मदद की अपील

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सूरत कपड़ा मार्केट में हुए अग्निकांड पर दुख जताया है। वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सूरत कपड़ा मार्केट में आग लगने से राजस्थानियों के प्रतिष्ठान जलकर राख हो गए। व्यापारी की मृत्यु भी दुखदायी है। राजे ने गुजरात के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि हमारे राजस्थानियों की मदद के लिए आगे आएं। जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन करवाकर उनकी मदद करें।

पूर्व CM अशोक गहलोत ने जताया दुख

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सूरत अग्निकांड पर दुख जताया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने गुजरात और राजस्थान के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इन व्यापारियों की मदद की जाए। जिससे इनके बिजनेस पर आए संकट को दूर किया जा सके। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सूरत में टैक्सटाइल मार्केट में हुए अग्निकांड पर पीड़ा जाहिर की और व्यापारियों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें: 'करोड़पति था...एक दिन में रोड पर आ गए' सूरत कपड़ा मार्केट में आग से कैसे तबाह हुए राजस्थानी कारोबारी?

यह भी पढ़ें: 4 दिन बाद भी दुकान नहीं देख पा रहे...कब खत्म होगी जांच? सूरत में राजस्थानी कारोबारियों की पीड़ा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो