Surat: राजस्थान के कपड़ा कारोबारी की सूरत में सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार बनी काल !
Surat Accident: (अमित सिंह) गुजरात के सूरत में तेज रफ्तार कार ने राजस्थान के कपड़ा कारोबारी की जान ले ली। (Surat Accident) कपड़ा कारोबारी संजय अपने पिता को लेने सूरत रेलवे स्टेशन जा रहे थे, रास्ते में तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकराकर रुकी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग खुल गए।
सूरत में सड़क हादसे में राजस्थानी कारोबारी की मौत
सूरत में राजस्थान के कपड़ा कारोबारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। कपड़ा कारोबारी संजय सुबह जोधपुर से सूरत आ रहे पिता को लेने सूरत रेलवे स्टेशन जा रहे थे। रास्ते में उतना दरवाजा के ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कार ब्रिज पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई और कार के एयरबैग भी खुल गए। जिससे कार की स्पीड का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया
हादसे की सूचना पर सूरत की सलाबतपुरा पुलिस घटना स्थल पहुंची। हादसे में बेहोश हुए संजय को एम्बुलेंस से सिमेर अस्पताल ले जाया गया। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने संजय के परिवार को सूचना दी। जिस पर संजय की पत्नी अस्पताल पहुंची। संजय राजस्थान के रहने वाले थे और सूरत में कपड़े का कारोबार करते थे। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
पहले भी विवादों में घिर चुका है कार चालक
सूत्रों के मुताबिक जिस कार चालक को पकड़ा गया है, वह पहले भी विवादों में आ चुका है। वो सोशल मीडिया पर कार में बैठकर स्टंट करने और गन के साथ फोटो-वीडियो डाल चुका है। पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद पुराने वीडियोज की भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि जिस गन के साथ आरोपी ने फोटो डाला। वह लाइसेंसी थी या अवैध या फिर नकली गन के साथ फोटो पोस्ट किया गया।
यह भी पढ़ें:Ajmer: करवा चौथ पर पूजा के बाद सैर पर निकला था परिवार, बाइक की टक्कर से पत्नी की मौत, पति-बेटियां घायल
यह भी पढ़ें:Bharatpur: 2 बच्चों की मां से राज बनकर इश्क लड़ाता रहा रहीम ! शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म
.