राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

'1 साल से मिल रहा सिर्फ आश्वासन...' गोगामेड़ी की पत्नी बोलीं - अगर न्याय नहीं मिला तो हम छोड़ेंगे नहीं

Sukhdev Singh Gogamedi: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को एक साल पूरा होने वाला है लेकिन इस हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा अभी तक जांच एजेंसियों की पहुंच से दूर...
03:28 PM Nov 11, 2024 IST | Rajasthan First

Sukhdev Singh Gogamedi: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को एक साल पूरा होने वाला है लेकिन इस हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा अभी तक जांच एजेंसियों की पहुंच से दूर है. हाल में इस मर्डर केस में चार्जशीट पेश कर दी गई है जिसके बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने तीखा हमला बोला है. शीला ने सोमवार को बाड़मेर में कहा कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा हत्याकांड में हैं और उनके कनाडा में होने का अंदेशा है जहां सरकार और ANI ने हमें भरोसा दिलाया था कि दोनों गैंगस्टर को जल्द पकड़ लेंगे लेकिन इस आश्वासन पर पूरा 1 साल बीत गया है.

बता दें कि 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद उनकी पहली पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से गोगामेड़ी की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा और इसी कार्यक्रम के लिए शीला शेखावत अभी प्रदेशभर का दौरा कर रही है.

"एक साल से मिल रहा है सिर्फ आश्वासन"

शीला ने आगे कहा कि हमें लगातार भरोसा दिया जा रहा है कि गोल्डी और गोदारा को भारत लाकर या तो उनका एनकाउंटर कर दिया जाएगा या उन्हें फांसी की सजा दी जाएगी लेकिन इस आश्वासन को पूरा 1 साल निकल गया है. उन्होंने आगे कहा कि अगर इस मामले में आगे कोई गड़बड़ होती है तो करणी सेना अपने हिसाब से काम लेगी और सेना के सदस्य फिर क्या करेंगे यह समय ही बताएगा.

"लॉरेंस पर इनाम रखने वालों से हमारा कोई नाता"

वहीं गैंगस्टर लॉरेंस के एनकाउंटर पर इनाम रखने वालों को लेकर शीला शेखावत ने कहा कि किसी की हत्या पर इनाम रखने वालों से हमारा कोई सरोकार नहीं है और उनका संगठन अलग है जहां इनाम की घोषणा करना उनका व्यक्तिगत विचार है इससे हमारा कुछ लेना-देना नहीं है. शीला ने कहा कि मैं बस इतना जानती हूं कि अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम छोड़ेंगे नहीं इसके लिए हमें रास्ता जाम करना पड़े या भूख हड़ताल पर बैठना पड़े तो आने वाले समय में हम रणनीति तय करेंगे.

Tags :
sheela shekhawatsukhdev singh gogamedisukhdev singh gogamedi firingsukhdev singh gogamedi firing newssukhdev singh gogamedi hatyakandsukhdev singh gogamedi karni senasukhdev singh gogamedi latest newssukhdev singh gogamedi murdersukhdev singh gogamedi newswho is sukhdev singh gogamediशीला शेखावतसुखदेव सिंह गोगामेड़ीसुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड
Next Article