• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sughosh Dixit Tribute: खेल के मैदान से लेकर जीवन तक हर पहलू को सुलझाने में दक्ष थे सुघोष दीक्षित

Sughosh Dixit Passed Away जयपुर: कहते हैं सादा जीवन उच्च विचार और इस कहावत को  सुघोष दीक्षित ने अपने जीवन में चरितार्थ किया था। दरअसल, राजस्थान के डूंगरपुर जिले के खड़गदा में जन्मे सुघोष दीक्षित का जीवन सादगी, प्रेम, और...
featured-img

Sughosh Dixit Passed Away जयपुर: कहते हैं सादा जीवन उच्च विचार और इस कहावत को  सुघोष दीक्षित ने अपने जीवन में चरितार्थ किया था। दरअसल, राजस्थान के डूंगरपुर जिले के खड़गदा में जन्मे सुघोष दीक्षित का जीवन सादगी, प्रेम, और खेल-भावना का अद्भुत संगम था। अद्भुत व्यक्तित्व के असामयिक निधन से पूरा परिवार सदमे में है। जीवन, समाज और खेल जगत में तालमेल बैठाकर सहजता से हर जगह हर पल हर भूमिका में खुद को ढाल लेने वाले सुघोष के जाने से हर किसी की आंखें नम हैं।

प्रेरणादायक व्यक्तित्व का असामयिक निधन

सुघोष दीक्षित का जीवन सादगी, प्रेम, और खेल-भावना का अद्भुत संगम था। उनका जन्म 5 फरवरी 1974 को खड़गदा में हुआ। उनके पिता डॉ. भवभूति और माता किरण बेन ने उन्हें उच्च नैतिक मूल्यों और सादगी से जीवन जीने की शिक्षा दी थी। सुघोष बचपन (Sughosh Dixit Passed Away) से ही एक हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। यही वजह है कि उनकी सकारात्मक ऊर्जा उनके आस-पास के हर किसी को प्रभावित करती थी।

खेल जगत में विशेष रुचि

सुघोष दीक्षित के परिजनों का कहना है, सुघोष न केवल एक बेहतरीन इंसान थे, बल्कि खेल जगत में भी उनकी गहरी रुचि थी। क्रिकेट में सुघोष का योगदान अविस्मरणीय है। सुघोष क्रिकेट मैदान में एक आक्रामक बल्लेबाज और बेहतरीन गेंदबाज के रूप में जाने जाते थे। अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए उन्होंने कई कठिन मुकाबलों में जीत हासिल की और विरोधी टीमों पर गहरी छाप छोड़ी। उनकी खेल-भावना न केवल मैदान तक सीमित थी, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में भी वह दृढ़ संकल्प और पॉजिटिव एनर्जी के साथ डटे रहते थे।

परिवार और समाज में विशेष योगदान

आज सुषोघ दीक्षित भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके जीवन में परिवार का विशेष स्थान था। सुघोष दीक्षित एक आदर्श पिता, पति और पुत्र थे। सुघोष हमेशा से जीवन, समाज और परिवार के बीच बेहतर तारतम्य बनाकर रखते थे। जब, जहां और जिसे सबसे अधिक जरूरत पड़ी सुघोष  वहां मौजूद रहते थे। आज जब सुघोष नहीं हैं तो हर किसी की आंखे नम हैं। घर का हर एक कोना सुघोष के बिना सुना-सुना लग रहा है।

वागड़ में सुघोष दीक्षित की स्मृति में क्रिकेट स्पर्धा

वहीं, स्व. सुघोष दीक्षित की याद में डूंगरपुर जिले जिसे वागड़ (Sughosh Dixit Tribute) भी कहते हैं, वहां बड़े पैमाने पर क्रिकेट प्रतियोगिता (Tribute to Sughosh Dixit from Cricket) का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। वागड़ में क्रिकेट के माध्यम से सुघोष दीक्षित को श्रद्धांजलि दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Jaipur: जयपुर में RSS के कार्यक्रम में चाकूबाजी के आरोपी के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, अवैध कब्जा ध्वस्त

ये भी पढ़ें: Rajasthan: सलूम्बर में उप चुनाव से पहले भाजपा के लिए टेंशन! भाजपा नेता नरेंद्र मीना के बगावती स्वर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो