Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का RU में प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई छात्र हुए घायल
Student Union Election: जयपुर। राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाल (Student Union Election) करने को लेकर छात्रों द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा है। गुरुवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के बाहर छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्य भी किया गया। इस दौरान कई छात्रों को चोट भी आई है। तो वहीं पुलिस ने कॉमर्स कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष सहित कई छात्रों को हिरासत में ले लिया। इससे वहां मौजूद छात्र भड़क गए।
छात्र संगठनों ने एक साथ किया प्रदर्शन
प्रदेश में छात्र संघ चुनाव को बहाल करने को लेकर छात्र संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एनएसयूआई (NSUI), एबीवीपी (ABVP) और अन्य छात्र संगठनों के नेताओं ने एक साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तनाव की स्थिति बन गई और पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। इससे कई छात्रों को चोट भी आई है। वहीं कई छात्र नेताओं को पुलिस ने जबरन अपनी गाड़ी में भी बैठा लिया।
#StudentProtest : छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर #Jaipur में गुरुवार को फिर जमकर हंगामा हुआ l Rajasthan University के बाहर सभी छात्र संगठनों ने मिलकर Protest किया। इस दौरान पुलिस ने Commerce College छात्रसंघ के अध्यक्ष सहित कई छात्रों को हिरासत में ले लिया। इस पर छात्र भड़क… pic.twitter.com/VWGl919Mty
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) July 18, 2024
गहलोत सरकार में छात्रसंघ चुनाव हुए थे बंद
बता दें कि साल 2023 में अशोक गहलोत सरकार में अगस्त माह में आदेश जारी कर छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया था। दरअसल, उस समय सरकार ने बताया था कि कई विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने चुनाव नहीं कराने की राय दी थी। लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) चुनाव बहाल करने की पैरवी कर रहे हैं। गहलोत ने छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए एक ट्वीट भी किया था।
भीलवाड़ा में ABVP ने किया प्रदर्शन
भीलवाड़ा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर प्रदर्शन किया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर कॉलेज का गेट बंद कर दिया और नारेबाजी करते हुए कॉलेज के मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन समझाइश के बाद भी छात्र नहीं माने तो पुलिस ने 4 छात्रों को थाने ले आई। बता दें कि बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी और बीए फर्स्ट का परिणाम शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर एबीवीपी नेताओं ने प्रदर्शन किया।
कॉलेज का गेट किया बंद
एबीवीपी के दिनेश गुर्जर, अभिषेक शर्मा सहित कई कार्यकर्ता माणिक्य लाल वर्मा राजकीय कॉलेज के गेट पर जमा हो गए। इसके बाद छात्र नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर कॉलेज के गेट को बंद कर दिया और नारेबाज़ी शुरू कर दी। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। छात्रों ने कॉलेज के गेट के बाहर सड़क जाम कर दी। पुलिस ने समझाइश का असर नहीं होता देख 4 कार्यकर्ताओं को गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले आई। हालांकि पुलिस ने अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया है और गिरफ्तारी भी नहीं की है। बताते चले कि एबीवीपी पिछले दिनों भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुकी है और ज्ञापन भी दे चुकी है।
.