Student Missing in Kota : कोटा में कोचिंग छात्र गायब, परिचितों को भेजा मैसेज, लिखा 'मुझे नहीं पढ़ना, 5 साल बाद मिलूंगा', नीट की तैयारी कर रहा था छात्र
Student Missing in Kota : कोटा। 'मैं जा रहा हूं, मुझे नहीं पढ़ना, 5 साल बाद मिलूंगा... ये संदेश एक कोचिंग छात्र का है, जो पढ़ाई से ऊब गया और सब कुछ छोड़कर कहीं गायब हो गया। उसने ये मैसेज अपने परिचितों के मोबाइल पर किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की खोज शुरू कर दी है।
राजस्थान के बामनवास का है छात्र
विज्ञान नगर स्थित कोचिंग में पढ़ने वाला छात्र राजेंद्र मीणा राजस्थान के बामनवास का निवासी है। वह यहां रहकर वह नीट एग्जाम की तैयारी कर रहा था। उसने छह मई को अपने परिचित मिलने वालों को फोन पर मैसेज भेजा। मैसेज में उसने लिखा कि मैं फोन बेचकर सिम तोड़ रहा हूं। मम्मी को बता देना कि टेंशन न लें, मैं गलत कदम नहीं उठाऊंगा। जरूरत पड़ी तो फोन कर लूंगा।
परिजन पहुंचे थाने, गुमशुदगी की दी रिपोर्ट
इधर घर वालों तक जानकारी पहुंची तो वे तुरंत कोटा आए और विज्ञान नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। परिजनों ने बताया कि राजेंद्र बहुत ही मेहनती लड़का था। उसने पहले किसी प्रकार के दबाव, नीट ना करने या कुछ और करने को लेकर उनसे कभी कुछ नहीं कहा, फिर भी अचानक वो क्यों गायब हुआ है, इसके बारे में तो अब वो खुद ही बता सकता है। फिलहाल पुलिस छात्र की तलाश में जुट गई है।
हॉस्टल में खुला मिला कमरा
छात्र विज्ञान नगर में जिस हॉस्टल में रहता था। वहां उसका कमरा भी खुला मिला। सामान्यतः वह जब भी बाहर जाता था तो कमरा बंद करके ही जाता था। लेकिन इस बार उसने कमरे को खुला ही छोड़ दिया। छात्र के कमरे से कोई आपत्तिजनक सामग्री या लेटर नहीं मिला है। ऐसे में लग रहा है कि छात्र नीट नहीं करना चाह रहा था। इसलिए उसने कुछ अपने मन मुताबिक करने की सोच कर कोचिंग सिटी को छोड़ने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें : Road Accident in Ajmer : अहमदाबाद से कानपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 9 की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें : Fire in Pushkar Hill : पुष्कर की पहाड़ी में लगी आग, पुलिस ने लोगों के सहयोग से पाया आग पर काबू, हो सकता था बड़ा नुकसान
यह भी देखें : Adhai Din Ka Jhonpra Controversy : ढाई दिन का झोपड़ा पर बीएचपी- यह भारत का सांस्कृतिक सनातनी स्थल, यहां प्रवेश से रोकना अपराध
.