Students protest In Udaipur: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का उदयपुर में जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से की बदसलूकी!
Students protest In Udaipur: उदयपुर। राजस्थान में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर बुधवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के छात्र नेता सैकड़ों की संख्या में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
छात्रों का जोरदार प्रदर्शन
छात्रों ने ज्ञापन देकर फिर से चुनाव करवाने की मांग की है। जिला कलेक्ट्रेट पहुंचते ही छात्र नेता उग्र हो गए और बेरिकेट्स पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। वहीं, जब पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने उन्हें समझा कर नीचे उतारने का प्रयास किया तो वे पुलिस के अधिकारियों और जवानों से ही उलझ पड़े। छात्र प्रदर्शन के दौरान पुलिस वालों से ही बदसलूकी करने लगे। (Students protest In Udaipur)
डिप्टी एसपी के कंधे से गिरा स्टार
इस दौरान डिप्टी एसपी छगन पुरोहित के कंधों पर लगा एक स्टार टूटकर गिर गया जिसे बाद में पुलिस के जवान ने ढूंढ कर उनके कंधों से फिर से लगाया। वहीं, छात्रों से झड़प के दौरान कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल राम सिंह की नंबर प्लेट भी कहीं गिर गई। इस मामले को लेकर जब छात्र नेताओं से बात की तो उन्होंने कहा कि यह छात्रों का आक्रोश है। (Students protest In Udaipur)
यह आक्रोश डिप्टी एसपी तो क्या मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भी झेलना पड़ेगा। प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता ने कहा कि वे मुख्यमंत्री और सरकार से मांग करते हैं कि फिर से छात्र संघ चुनाव शुरू करवाएं। पिछले कई समय से छात्र चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं लेकिन गहलोत सरकार ने चुनाव पर रोक लगा दी। (Students protest In Udaipur)
यह भी पढ़ें : CM भजनलाल शर्मा के गृह जिले में स्थगित हो गए निकाय चुनाव, क्या मुख्यमंत्री को सता रहा है हार का डर?
यह भी पढ़ें : हनुमान बेनीवाल ने इस्तीफे से पहले खाली कर दिया विधायक फंड, एक दिन में कहां ठिकाने लगाए 5 करोड़?