राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi : बूंदी में सुरक्षा देने पहुंची पुलिस पर ही कर दिया पथराव, CI सहित 6 पुलिसकर्मी घायल

Bundi Crime News : बूंदी। बूंदी जिले में फरियादी की सुरक्षा के लिए बिशनपुरा गांव पहुंची पुलिस टीम पर ही भीड़ ने पथराव कर दिया। जिसमें हिंडोली थाना अधिकारी सहित 6 पुलिस वाले घायल हो गए। पुलिस ने अब 18-...
09:23 PM Jul 20, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Bundi Crime News : बूंदी। बूंदी जिले में फरियादी की सुरक्षा के लिए बिशनपुरा गांव पहुंची पुलिस टीम पर ही भीड़ ने पथराव कर दिया। जिसमें हिंडोली थाना अधिकारी सहित 6 पुलिस वाले घायल हो गए। पुलिस ने अब 18- 20 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं 3-4 लोगों को राउंड अप भी किया है।

बिशनपुरा के भरत ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

पुलिस टीम पर पथराव का यह मामला बूंदी के हिंडोली के बिशनपुरा गांव का है। पुलिस के मुताबिक बिशनपुरा के भरत मीणा ने थाने में परिवाद देकर पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। परिवाद में बताया गया कि वह गांव में पंचायत से पट्टा और निर्माण स्वीकृति लेकर मकान बना रहा है। लेकिन गांव के कुछ लोग उसको निर्माण नहीं करने दे रहे। जब भी वह निर्माण करवाता है तो उसका निर्माण ध्वस्त करवा दिया जाता है।

सुरक्षा के लिए गई पुलिस टीम पर पथराव

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गांव में कुछ लोगों की दबंगई से वह अपने पट्टे और निर्माण स्वीकृति पर भी नया निर्माण नहीं करवा पा रहा है। इस पर पुलिस ने उसकी सुरक्षाके लिए थाने से पुलिस टीम भेजी। इसके बाद भरत ने निर्माण कार्य शुरू करवाया। मगर इस बीच कुछ लोगों ने निर्माण पर एतराज जताते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें हिंडोली CI सहित कई पुलिस के जवान घायल हो गए।

हिंडोली CI सहित 6 पुलिस वाले घायल

पुलिस उपाधीक्षक धनश्याम मीणा ने बताया कि पथराव की घटना में हिंडोली CI पवन मीणा, SI रमेश मेरोठा, हेड कांस्टेबल अशोक जैन, कांस्टेबल नेतराम, मधु और शिमला को चोट आई है। वहीं CI पवन मीणा ने बताया कि पथराव के मामले में 20 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।(Bundi Crime News)

यह भी पढ़ें : Barmer : पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश, बाड़मेर के पास भारत-पाक बॉर्डर पर तारबंदी काटी

यह भी पढ़ें : Bundi : बूंदी में महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म, 6 साल से ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप

Tags :
Bundi Crime NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsबूंदी न्यूज़राजस्थान न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
Next Article