राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भीलवाड़ा में देवझूलनी एकादशी जुलूस के दौरान पथराव, एक महिला घायल, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Devjhoolni Ekadashi Violence:भीलवाड़ा/शाहपुर। देवझूलनी एकादशी के मौके पर राजस्थान के शाहपुर जिले के जहाजपुर कस्बे में धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव की घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना में एक महिला सहित कुछ लोग घायल हुए हैं। पुलिस...
06:43 PM Sep 14, 2024 IST | Rajesh Singhal

Devjhoolni Ekadashi Violence:भीलवाड़ा/शाहपुर। देवझूलनी एकादशी के मौके पर राजस्थान के शाहपुर जिले के जहाजपुर कस्बे में धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव की घटना से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस घटना में एक महिला सहित कुछ लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।(Religious Tension Rajasthan)

http://

#Bhilwara: जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी पर निकाले जा रहे बेवाण के दौरान मची भगदड़!

जलझूलनी एकादशी पर निकाले जा रहे बेवाण के दौरान एक धर्मस्थल के बाहर नारेबाजी के बाद भगदड़ मच गई और माहौल गरमा गया. स्थानीयों का आरोप है कि बेवाण पर पथराव के बाद यह हालात बिगड़े.

वहीं हालत पर… pic.twitter.com/73aRxniqKb

— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) September 14, 2024

घटना का विवरण

शाहपुर के जहाजपुर कस्बे में देवझूलनी एकादशी पर पीतांबर राय महाराज के बेवान जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया। पथराव एक धार्मिक स्थल के पास हुआ, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों ने जोरदार नारेबाजी की।

विधायक गोपीचंद मीणा धरने पर बैठे

घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर के भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक पथराव करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक जुलूस आगे नहीं बढ़ेगा।

कस्बे में तनाव और बाजार बंद

पथराव की घटना के बाद जहाजपुर कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया है, जिससे बाजार बंद हो गए। नागरिकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और तब तक सभी मंदिरों के जुलूस रोकने का फैसला किया है। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हैं, और माहौल तनावपूर्ण है।

पुलिस का ऐक्शन

पथराव के बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए शाहपुर के डीएसपी अजीत सिंह, थाना प्रभारी नरपत राम और कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश ने बताया कि शाहपुरा से पुलिस अधीक्षक भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है।(Communal Clash Rajasthan)

Tags :
Arrest DemandsBJP MLA ProtestCommunal UnrestEkadashi ViolenceJahazpur ClashMarket ShutdownPolice actionRajasthan Law and OrderReligious Procession AttackShahpura Stone PeltingShahpura Tensionstone pelting
Next Article