राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: सांडों के झगड़े में ड्राइवर की गई जान...! श्रीगंगानगर के सादुलशहर की घटना

श्रीगंगानगर जिले में सांडों की लडाई में ड्राइवर की मौत हो गई। नीमकाथाना के गांव में भी ऐसी ही घटना सामने आई है।
05:47 PM Feb 25, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Sriganganagar News Rajasthan: राजस्थान के श्रीगंगानर जिले में सांडों के झगड़े में एक ड्राइवर की जान चली गई। (Sriganganagar News Rajasthan) मृतक पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर था, वह अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए बाजार से फल लेने जा रहा था। रास्ते में सांड लड़ते लड़ते आए और पैदल जा रहे श्योकरण को टक्कर मार दी, जिससे वह बेहोश हो गए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।

सांडों की लड़ाई में ड्राइवर की गई जान

सांड़ों की लड़ाई में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत का यह मामला श्रीगंगानगर के सादुलशहर का है। जहां बस स्टैंड के पास दो सांड झगड़ रहे थे, तभी श्योकरण उस रास्ते से गुजरे। श्योकरण अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए फल लेने पैदल ही जा रहे थे, रास्ते में सांड लड़ते लड़ते उनके नजदीक पहुंच गए, श्योकरण संभल पाते उससे पहले ही सांडों ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके बाद वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गए।

लोगों ने की निराश्रित पशु पकड़ने की मांग

बाजार में मौजूद लोगों ने श्योकरण को संभाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद श्योकरण को श्रीगंगानगर रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान श्योकरण की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि सड़कों पर निराश्रित पशु घूम रहे हैं, जिनसे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। मगर इसके बावजूद इन्हें पकड़ा नहीं जा रहा है।

नीमकाथाना में भी सांड के हमले में मौत

सीकर के नीमकाथाना के सुरपुरा सराय गांव में भी सांडों के हमले में सेवानिवृत शिक्षक की मौत का मामला आया है। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड शिक्षक अपने घर के पास ही खड़े थे। इसी दौरान दो सांडों ने उन पर हमला कर दिया। बुजुर्ग ने सांडों से बचने की काफी कोशिश की, मगर सफल नहीं हो पाए। बाद में आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और सांडों को भगाया। मगर तब तक बुजुर्ग की सांसें थम चुकी थीं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: REET अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बस फ्री, दो स्पेशल ट्रेन भी ! मगर इन बातों का भी रखें ख्याल

यह भी पढ़ें: सगाई से इनकार की सजा! पंचायत का फरमान- पहले दाढ़ी काटी, फिर गांव को किया समाज से बाहर!

Tags :
bull fight SriganganagarDriver dies in bull fightRajasthan NewsSriganganagarSriganganagar News Rajasthanराजस्थान न्यूज़श्रीगंगानगर न्यूजश्रीगंगानगर न्यूज राजस्थानश्रीगंगानगर में सांडों के हमले में ड्राइवर की मौत
Next Article