राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

अब पानी पर पाकिस्तान दे रहा गीदड़भभकी! गंगनहर से पानी चोरी रोकी तो किसान नेताओं को मिली धमकी

Sri Ganganagar News: अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान की अब चोरी पकड़ी गई है. अक्सर भारत-पाकिस्तान सीमा पर कुछ हलचल करने वाला पाकिस्तान अब पानी की चोरी रोकने पर राजस्थान के किसानों को धमका रहा...
02:39 PM Jun 21, 2024 IST | Avdhesh

Sri Ganganagar News: अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान की अब चोरी पकड़ी गई है. अक्सर भारत-पाकिस्तान सीमा पर कुछ हलचल करने वाला पाकिस्तान अब पानी की चोरी रोकने पर राजस्थान के किसानों को धमका रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक गंगनहर... जिसे राजस्थान के श्रीगंगानगर की लाइफ लाइन भी कहा जाता है जो पंजाब से आकर राजस्थान के किसानों की जमीन की प्यास बुझाती है लेकिन इस प्यास पर भी पंजाब के तस्कर अपना कब्जा जमाने लगे हैं। यही कारण है की पंजाब में गंगनहर से हो रहे पानी चोरी को रोकने गए राजस्थान के किसानों को पाकिस्तान से धमकी दी जा रही है।

हालांकि जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली गंगनहर में पानी चोरी कोई नही बात नहीं है लेकिन पानी चोरी रोकने के लिए पाकिस्तान की ओर से धमकी मिलना हैरान करने वाला है। मालूम हो कि महाराजा गंगासिंह ने 1927 में पंजाब के सतलुज दरिया से जब गंगनहर को लाकर जिले को आबाद किया था तब सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन इसी नहर से पानी की चोरी होगी और चोरी रोकने वाले किसानों को जान माल की धमकियां मिलेगी। यह मामला ना केवल राजस्थान और पंजाब में गंगनहर से पानी चोरी से जुड़ा हुआ है बल्कि इसमें पाकिस्तान से भी हेरोइन तस्करों के तार जुड़े हुए नजर आ रहे है।

पाकिस्तान से मिल रही लगातार धमकियां

बता दें कि पंजाब में गंगनहर से हो रहे पानी चोरी को रोकने गए किसानों को ना केवल पाकिस्तान से धमकियां आ रही है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर से अलग-अलग नंबरों से कॉल से धमकियां मिलने के दावे भी किए गए हैं। गंगनहर प्रोजेक्ट के अध्यक्ष हरविंदर गिल ने दावा किया कि पाकिस्तान की तरफ से साजिद डॉक्टर नामक शख्स ने उसे कॉल करके धमकी दी है।

गिल के मुताबिक बदमाशों ने पूरे परिवार की रेकी तक करवा रखी है। वहीं कॉल करने वाले बदमाश लगातार गंगानगर के किसान नेताओं रंजीत राजू, संतवीर, मोहनपुर और प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंदर गिल को फोन करके धमकियां दे रहे हैं। बदमाशों का साफ तौर पर कहना है कि पंजाब से जो गंगनहर राजस्थान में आ रही है उसमें जो पंजाब में पानी चोरी हो रहा है उसकी घटनाओं के ऊपर आप जो कार्रवाई कर रहे हैं उसको तुरंत प्रभाव से बंद करें।

हेरोइन तस्करों से जुड़ा है लिंक

जानकारी के अनुसार गंगनहर पानी के चोरी की घटना के बाद कहीं ना कहीं पंजाब और पाकिस्तान से जो धमकी भरे फोन आ रहे हैं उसके बाद राजस्थान के किसानों का आरोप है कि पंजाब के किसान ही कहीं ना कहीं पाकिस्तान के बदमाशों से संपर्क है इसी के चलते पाकिस्तान से गंगनहर चोरी के पानी के मामले को लेकर लगातार धमकियां आ रही है। किसान नेताओं द्वारा रिकॉर्ड ऑडियो में खुद को पाकिस्तान से हेरोइन तस्कर बताने और पानी चोरी रोक रहे किसान नेताओं की वजह से दो कई करोड़ का नुकसान होने की बात कह रहे हैं।

वहीं नहर चेयरमैन हरविंद्र सिंह गिल ने आगे बताया कि कॉल करने वालों की जो भाषा थी वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बोली जाती है और भाषा पंजाबी ही है लेकिन बोलने का लहजा हमारे यहां बोली जाने वाली पंजाबी से अलग है। उनके मुताबिक कई व्हाट्सएप कॉल यूके से भी आई है। गिल ने बताया कि कॉल करने वालों ने बताया क कि उनके पास उनके परिवार के बारे में पूरी जानकारी है और उनकी फोटो भी है।

Tags :
india and pakistanShri GanganagarSriganganagarSriganganagar newsगंगनहर गंगानागरश्रीगंगानागरश्रीगंगानागर न्यूजश्रीगंगानागर राजस्थान
Next Article