राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

RPSC दफ्तर पहुंचा SI भर्ती पेपर लीक का आरोपी बाबूलाल कटारा, SOG ने सील चैम्बर खुलवाकर की पूछताछ

Rajasthan News Jaipur: जयपुर। सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में आरोपी बाबूलाल कटारा को सोमवार को SOG अजमेर में RPSC ऑफिस ले गई। यहां उसका चैम्बर खुलवाकर SOG ने कटारा से पूछताछ की। SOG कटारा को लेकर पहुंची...
03:48 PM Sep 09, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan News Jaipur: जयपुर। सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में आरोपी बाबूलाल कटारा को सोमवार को SOG अजमेर में RPSC ऑफिस ले गई। यहां उसका चैम्बर खुलवाकर SOG ने कटारा से पूछताछ की।

SOG कटारा को लेकर पहुंची RPSC दफ्तर

राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले की जांच में SOG रोज नए खुलासे कर रही है। अभी तक सामने आया है कि RPSC के सदस्य रहे बाबूलाल कटारा ने ही रामूराम राईका को पेपर दिया था। इस खुलासे के बाद SOG ने बाबूलाल कटारा से पूछताछ की। इसके बाद सोमवार को उसे अजमेर RPSC ऑफिस भी ले जाया गया।

RPSC दफ्तर में की बाबूलाल से पूछताछ

SOG ने बाबूलाल कटारा के सामने ही RPSC ऑफिस में उसका सील किया गया चैम्बर खुलवाया। सूत्रों के मुताबिक SOG ने इस दौरान कुछ दस्तावेज भी खंगाले। इसके बाद चैम्बर में ही बिठाकर बाबूलाल कटारा से कुछ पूछताछ भी की गई।(Rajasthan News Jaipur)

जोधपुर के एक स्कूल का भी आया नाम

सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में जोधपुर के एक स्कूल का मामला भी आया है। सूत्रों के मुताबिक SOG की जांच में सामने आया कि इस स्कूल में परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर को लेकर तैयारी की गई थी।(Rajasthan News Jaipur)

अब तक 70 लोगों को पकड़ चुकी SOG

SOG सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक 2021 के मामले में अब तक रामूराम राईका सहित 70 लोगों को पकड़ चुकी है। इनमें 40 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर भी शामिल बताए जा रहे हैं। इनसे पूछताछ में SOG को रोजाना नई जानकारियां मिल रही हैं। जिसके आधार पर SOG टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : जयपुर में नाहरगढ़ के जंगलों में गुम राहुल का 8 दिन बाद भी नहीं सुराग ! HC ने पुलिस से मांगा जवाब

यह भी पढ़ें : राजस्थान में राहत की बारिश बनी आफत, अजमेर में डाई नदी की रपट पर बहा कंटेनर, कई जिलों में रास्ते बंद,

Tags :
Jaipur NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newssi paper leakअजमेर न्यूजजयपुर न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक 2021
Next Article