ये पाली है या केरल ? पाली की जर्जर सड़कों को लेकर कलेक्टर को भेजा लेटर क्यों हो रहा वायरल?
Rajasthan Viral Letter: जय थवानी. पाली। राजस्थान पर इस बार मानसून पूरी तरह मेहरबान रहा है। मगर इस बारिश की वजह से कई जिलों में सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर लोग अपनी पीड़ा जाहिर कर रहे हैं, मगर पाली में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए ऐसा लेटर लिखा कि वह अब वायरल हो रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता ने भेजा कलेक्टर को ई-मेल
सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता निखिल व्यास ने शहर के लोगों को जर्जर सड़क की वजह से हो रही परेशानी को लेकर कलेक्टर को ई-मेल के जरिए लेटर भेजा है। इस पत्र को उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में लिखा है, जिसकी वजह से अब यह लेटर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। (Rajasthan Viral Letter)
'गड्ढों के बीच से सड़क हटा दें ताकि एडवेंचर का मजा ले सकें'
सामाजिक कार्यकर्ता निखिल व्यास ने कलेक्टर को भेजे ई-मेल में लिखा है कि- सड़कों के गड्डों से अब हमारा गहरा रिश्ता हो गया है। घर से निकलने के बाद सुबह से शाम तक गड्ढों वाली सड़कों का सफर करते हुए एडवेंचर का आनंद ले रहे हैं। मगर गड्ढों के बीच में कुछ-कुछ जगह पर सड़क दिख जाती है। इस सड़क को गड्डों के बीच से हटा दें, ताकि लोग एडवेंचर का मजा ले सकें।
वायरल हो रहा कलेक्टर को भेजा लेटर
शहर की गड्ढों में तब्दील हुई सड़कों से परेशान लोगों को जैसे ही इस ई-मेल का पता लगा, तो यह तेजी से वायरल होने लगा। लोगों ने प्रशासन पर कसे गए इस तंज का पूरा लुत्फ उठाया। लोगों का कहना है कि यह लेटर पाली संभाग मुख्यालय की बदहाल सड़कों की पोल खोल रहा है। राजस्थान में किसी भी दूसरे शहर में सड़कों की हालत इतनी खस्ताहाल नहीं, जितनी पाली में है।
मीम बनाकर पूछ रहे- यह केरल या पाली?
पाली में खस्ताहाल सड़कों को लेकर लिखे गए इस लेटर के अलावा कुछ मीम भी वायरल हो रहे हैं। लोग गड्ढों में जगह जगह भरे पानी के फोटो लगाकर पूछ रहे हैं कि यह पाली है या केरल है। (Rajasthan Viral Letter)
यह भी पढ़ें : भरतपुर में ACB का एक्शन...भुसावर DSP का रीडर और दलाल 1.20 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा
यह भी पढ़ें : Kota News: कोटा में इस बार का दशहरा मेला होगा बेहद खास, हेमा मालिनी करेंगी कार्यक्रम का शुभारंभ
.