राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sirohi Viral Video: भालू को लगी भूख, वीडियो में देखें उसने होटल में घुसकर क्या किया

Sirohi Viral Video: राजस्थान के सिरोही जिले से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यहां के हिल स्टेशन आबू में वन्यजीवों की आवाजाही आम बात है और यहां अक्सर ही...
09:20 PM Aug 02, 2024 IST | Ritu Shaw
Sirohi Viral Video

Sirohi Viral Video: राजस्थान के सिरोही जिले से एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यहां के हिल स्टेशन आबू में वन्यजीवों की आवाजाही आम बात है और यहां अक्सर ही इनके आवागमन देखने को मिल जाती है। इसी कड़ी में क्षेत्र में भालुओं का देखा जाना यहां के लोगों के लिए आम है। ऐसे में गुरुवार की रात एक भालू को एक होटल में देखा गया, जो थोड़ी देर तक तो होटल में घूमता रहा, हालांकि होटल के चौकीदार को जागते ही वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। अब आप सोच रहे होंगे आखिर में इसमें खास बात क्या है। यह जानने के लिए आप यह पूरा वीडियो देखें।

भालू को लगी भूख

सिरोही जिले के आबू से एक होटल का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस वीडियो में एक भालू को होटल के अंदर घुसते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, वह होटल के रिस्पेशन पर गश्त लगाता है और चौकीदार के जागने पर वहां से भाग जाता है। लेकिन इससे पहले वह वहां मौजूद फ्रिज को खोलकर उसमें रखा दूध भी सफाचट कर जाता है। संचालक मनोहर सिंह ने बताया कि गुरुवार रात्रि में भालू जंगल से होते हुए होटल में आ गया। भालू काफी देर तक होटल के रिस्पेशन में टहलता रहा. उसके बाद रिस्पेशन पर रखे फ्रिज को खोला और उससे दूध के पैकेट निकल कर पीने लगा।

आपको बता दें, कि इस क्षेत्र में भालू अक्सर ही आ जाते हैं और खाने पीने की तलाश में किसी के घर या फिर होटल में घुस जाते हैं। वहीं, इस मामले पर वन विभाग की टीम भी लोगों को सचेत करती रहती है और लोगो से भालू के आवाजाही के दौरान छेड़छाड़ ना करने और सतर्कता बरतने की अपील करती रहती है।

Tags :
bear in hotel roombear viral videoSirohi Viral videoTrending VideoViral Videoभूखा भालूहोटल में घुसा भालू
Next Article