राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sirohi: कार का टायर फटने से उजड़ गया परिवार! ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर दर्दनाक हादसा...मां-बेटे सहित 5 की मौत

Sirohi Car Accident: (अनिल रावल) राजस्थान के सिरोही जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सारनेश्वर जी पुलिया के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे (NH-62) पर गुरुवार सुबह करीब 7.15 बजे टायर फटने...
10:51 AM Oct 24, 2024 IST | Rajasthan First

Sirohi Car Accident: (अनिल रावल) राजस्थान के सिरोही जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सारनेश्वर जी पुलिया के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे (NH-62) पर गुरुवार सुबह करीब 7.15 बजे टायर फटने से एक कार हाईवे के बगल में नाले में गिर गई जिसमें कार सवार मां-बेटे सहित 5 लोगों की जान चली गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कार सवार पिंडवाड़ा से जोधपुर की तरफ जा रही थी और परिवार गुजरात का रहने वाला था.

हादसे की जानकारी देते हुए सिरोही कोतवाली थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में ब्यावर-पिंडवाड़ा NH-62 पर थानेश्वरजी पुलिया के पास कार का टायर फट गया जिससे स्विफ्ट कार डिवाइडर को तोड़ती हुई हाईवे से नीचे नाले में गिर गई. इस हादसे में कार में सवार फलौदी के खारा गांव के निवासी दो महिला, दो पुरुष और एक बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक महिला घायल हो गई.

आलाधिकारी पहुंचे अस्पताल

इस हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ मुकेश चौधरी, कोतवाली थानाधिकारी मय टीम के मौके पर पहुंचे और घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है जहां घटना के बाद अस्पताल में मातम का माहौल है. इधर हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, एसपी अनिल कुमार बेनीवाल, सीओ मुकेश चौधरी, थानाधिकारी कैलाशदान, एसडीएम, तहसीलदार सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी लेकर दुःख व्यक्त किया.

एक ही परिवार के है सभी मृतक

घटना को लेकर सीआई कैलाशदान ने बताया की जानकारी में सामने आए की घटना में मृतक एक ही परिवार के हैं जो गुजरात गए थे और फिर वापस अपने गांव खारा लौट रहे थे. बता दें कि हादसे में प्रताप (53), निवासी दाहोद गुजरात, रामूराम (50), उषा (50) पत्नी प्रताप भाटी, पुष्पा (25) पत्नी जगदीश भाटी और आशु (11 महीने) पुत्र जगदीश भाटी की मौत हुई है. वहीं महिला शारदा (50) पत्नी रमेश भाटी घायल है जिसका इलाज चल रहा है.

Tags :
Accident in Sirohibeawar pindwara highwaysirohi accidentSirohi Car Accidentsirohi newssirohi rajastha newsब्यावर पिंडवाड़ा हाईवेसिरोहीसिरोही कार एक्सीडेंटसिरोही कार टायरसिरोही न्यूजसिरोही पिंडवाड़ा
Next Article