Rajasthan: माउंट आबू के स्पा सेंटर में पुलिस की एंट्री ! भागने लगे लडके-लड़की, क्यों मची खलबली ?
Sirohi News Rajasthan: राजस्थान के सिरोही के माउंट आबू के दो स्पा सेंटर्स में खलबली मच गई। यहां काफी तादाद में लड़के-लड़कियां मौजूद थे। (Sirohi News Rajasthan) पुलिस ने स्पा सेंटर में एंट्री ली, तो लड़के-लड़कियां इधर- उधर भागने लगे। स्पा सेंटर के स्टाफ में भी खलबली मच गई। इसके बाद पुलिस ने लड़के-लड़कियों से पूछताछ की तो वे सही जवाब भी नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
दो स्पा सेंटर्स पर पुलिस ने मारी रेड
सिरोही के माउंट आबू में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, पुलिस ने यहां दो स्पा सेंटर्स पर एक साथ रेड की। इस दौरान यहां काफी तादाद में युवक-युवतियां नजर आए। पुलिस ने इनसे स्पा में आने को लेकर पूछताछ की, तो युवक युवती संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद पुलिस ने इनको शांतिभंग में पकड़ लिया। इधर, पुलिस की इस कार्रवाई से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप रहा। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कारोबार की सूचना मिली थी, इसके बाद पुुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
फिर स्पा सेंटर में मची खलबली!
इस कार्रवाई को माउंट आबू सदर पुलिस ने अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक आबूरोड की तलहटी में चल रहे दो स्पा सेंटर के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके बाद यहां रेड की गई। यहां से कुछ युवक-युवतियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने इनसे पूछताछ की, मगर यह कोई संतोषनजक जवाब नहीं दे पाए। इनके पास पहचान के दस्तावेज भी नहीं मिले। फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि स्पा सेंटर में मौजूद लड़कियां क्या यहीं काम करती हैं? लड़कियां कहां की रहने वाली हैं? कब से यहां काम कर रही हैं?
माउंट आबू आते हैं हजारों पर्यटक
माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है, यह गुजरात बॉर्डर के भी नजदीक है। माउंट आबू की प्राकृतिक खूबसूरती और हिल स्टेशन पर मौसम का लुत्फ उठाने के लिए यहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं। इनमें राजस्थान के साथ गुजरात के पर्यटकों की भी बड़ी तादाद होती है। खासतौर से दिसंबर- जनवरी में यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर राठौड़ का बयान... डोटासरा को दिया करारा जवाब, क्या बोले बीजेपी अध्यक्ष?
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में बढ़ी सर्दी...फतेहपुर में माइनस में तापमान, अगले 7 दिन कैसा मौसम? जानें
.