राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sirohi: गांव से अचानक गायब हुई 70 बंदरों की टोली... फिर पेड़ पर लटकी मिली बंदरों की लाश !

सिरोही जिले के आमलारी गांव में 15 बंदरों की मौत का मामला आया है। जहर देकर बंदरों को मारने की आशंका जताई गई है।
10:24 AM Jan 22, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Sirohi News Rajasthan: राजस्थान के सिरोही जिले में अजीब मामला सामने आया है, यहां एक गांव से 70 बंदरों की टोली अचानक गायब हो गई। (Sirohi News Rajasthan) गांव वालों को एकाएक बंदरों के गायब हो जाने पर शक हुआ, इसके बाद आसपास तलाश की गई। तो कई बंदर पेड़ों की शाखाओं पर निढ़ाल पड़े दिखे। गांव वालों ने पास जाकर देखा तो पता लगा कि 15 बंदर मौत का शिकार बन गए, अब इनकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

सिरोही में 15 बंदरों की अचानक मौत

यह मामला सिरोही जिले के नागाणी स्थित आमलारी गांव का है, जहां एक साथ 10 से 15 बंदरों की मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों को पहले एक दो बंदर मरे हुए दिखाई दिए, इसके बाद तलाश की तो 15 बंदर मृत मिले, जिन्हें ढूंढकर दफनाया गया। एक साथ 15 बंदरों की मौत से ग्रामीण भी घबरा गए। ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा टीम को इसकी सूचना दी। इसके बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच कर रही है।

मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

ग्रामीणों ने बताया की आमलारी गांव में कृषि कुआं होने से बंदरों की काफी तादाद है। ग्राम पंचायत की ओर से कालन्द्री थाने में दी रिपोर्ट में भी 70 बंदरों की टोली होने का ज्रिक किया गया है। मगर अब इनमें से 15 बंदरों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बंदर गायब हैं, नजर नहीं आ रहे हैं। जो बंदर मृत मिले हैं, उनके शव का पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम करवाया है, जांच रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

पेड़ पर लटकी मिली बंदरों की लाश

आमलारी गाँव में मिले मृत बंदरों को लेकर सबसे पहले स्कूल पहुंचे बच्चों ने देखा। बच्चों के मुताबिक स्कूल में एक बंदर पेड़ से नीचे गिरा, बच्चे पास पहुंचे तो पता लगा कि वह मर चुका है। इसके बाद बच्चों ने पेड़ पर देखा तो कई बंदर मरे हुए पेड़ पर लटक रहे थे तो कुछ जमीन पर गिर कर दम तोड़ चुके थे। इसके बाद ही 15 बंदरों की मौत का खुलासा हो पाया। अभी भी कई बंदर लापता हैं, जिनकी ग्रामीण तलाश कर रहे हैं।

बंदरों को जहर देकर मारने की आशंका

आमलारी गांव में एक साथ 15 बंदरों की मौत के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मृत बंदरों का पोस्टमार्टम कराया है। इसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बंदरों की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। मगर बताया जा रहा है कि मृत बंदरों के मुंह से झाग निकल रहे थे, ऐसे में आशंका है कि किसी ने जहर देकर तो इन बंदरों को नहीं मार दिया? फिलहाल यह जांच का विषय है। सरपंच की शिकायत पर कालन्द्री पुलिस इसकी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Ajmer: 20 साल पुराना खौफ...75 पुलिस वालों के पहरे में निकली दलित दूल्हे की बारात?

यह भी पढ़ें:दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर संकट! पाबू पाठशाला का विलय... 61 छात्रों का भविष्य खतरे में

Tags :
15 monkeys died in SirohiRajasthan Newssirohi newsSirohi News Rajasthanराजस्थान न्यूज़सिरोही न्यूजसिरोही न्यूज राजस्थान
Next Article