Sirohi: रात 2.30 बजे तक पढ़ा...फिर तीसरी मंजिल से कूदकर दे दी जान ! MBBS स्टूडेंट ने किया सुसाइड
Sirohi News Rajasthan: राजस्थान के सिरोही में एक MBBS स्टूडेंट ने तीन मंजिला भवन से कूदकर जान दे दी। यह घटना सोमवार देर रात हुई, (Sirohi News Rajasthan) घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी पहुंचाया। MBBS छात्र ने सुसाइड क्यों किया? इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके बाद ही आत्महत्या के काऱणों का खुलासा हो पाएगा।
MBBS स्टूडेंट ने की आत्महत्या
पुलिस के मुताबिक मृतक राहुल गरासिया है, जो पाली जिले के नाना गांव का रहने वाला था। राहुल MBBS कर रहा था। सोमवार देर रात 2.30 बजे तक राहुल पढ़ाई कर रहा था। इसके बाद वह मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर पहुंचा और वहां से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। राहुल के मोबाइल और जैकेट मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर मिले।
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
यह पूरी घटना सिरोही के पालडी एम थाना इलाके के बीआर अंबेडकर मेडिकल कॉलेज की है। छात्र के तीसरी मंजिल से कूद जाने के बाद छात्रों में हड़ंकप मच गया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी।
MBBS के छात्र ने छत से कूदकर की आत्महत्या
सिरोही जिले के पालडी एम थाना क्षेत्र के बीआर अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज में सोमवार देर रात को एक एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पालडी एम थाना पुलिस सहित सीओ पुष्पेंद्र सिंह… pic.twitter.com/awtAAbKZ2h
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) December 3, 2024
आत्महत्या के कारणों की जांच जारी
पुलिस के मुताबिक मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक राहुल गरासिया साल 2022 बैच का MBBS स्टूडेंट था। अभी MBBS सैकण्ड ईयर के एग्जाम चल रहे हैं, राहुल भी एग्जाम दे रहा था। इस बीच उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा...'सीएम भजनलाल के घर पैसों का पेड़ नहीं लगा!
यह भी पढ़ें:Bundi: 3 बेटियों ने निभाया बेटों का फर्ज, पिता की अर्थी उठाई, चिता को दी मुखाग्नि
.