राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: बच्चा किसका ? राजस्थान में एक बच्चे पर 70 मां-बाप का दावा...ये हमारा बेटा !

सिरोही में लावारिस बच्चे पर करीब 70 लोगों ने हक जताया है, इसके बाद पुलिस भी आश्चर्य में पड़ गई कि बच्चा आखिर किसका है?
02:46 PM Jan 24, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
featuredImage featuredImage

Sirohi News Rajasthan: राजस्थान में एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां लावारिस हालत में एक बच्चा मिला था। (Sirohi News Rajasthan) पुलिस उसके मां-बाप की तलाश कर रही थी, मगर अब 70 मां-बाप बच्चे को अपना बेटा बताते हुए पुलिस थाने पहुंच गए हैं। जिसके बाद पुलिस भी चकरा गई कि आखिर बच्चे के असली मां-बाप कौन हैं? इस बीच इस मामले में गुजरात से भी जानकारी मांगी गई है।

लावारिस हालत में मिला था मासूम

यह मामला राजस्थान के सिरोही जिले का है, यहां पिंडवाडा स्टेशन पर कुछ दिन पहले तीन महीने का बच्चा मिला था। लावारिस हालत में मिले इस बच्चे को पुलिस बाल कल्याण समिति के पास लेकर पहुंची, फिर बच्चे के माता- पिता की तलाश शुरु की गई। पुलिस को बच्चे के पास एक लेटर भी मिला था, जिसमें पति की मौत और खुद के बीमार होने का हवाला देते हुए बच्चे को छोड़ने की बात लिखी हुई थी।

अब 70 लोगों ने किया बच्चे पर दावा

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही रही थी कि अचानक एक दंपत्ति ने पुलिस थाने पहुंचकर दावा किया कि यह बच्चा उनका है, पुलिस ने उनसे कुछ दस्तावेज मांगे। मगर दंपति कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। इसके बाद कई और दंपति भी वहां पहुंच गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 70 लोगों ने बच्चे पर अपना हक जताते हुए दावा किया है। ऐसे में पुलिस भी हैरान रह गई कि आखिर बच्चे के असली माता-पिता कौन हैं?

...अब जरुरत पड़ी तो होगा DNA टेस्ट

इस बच्चे पर गुजरात के एक दंपति की ओर से भी दावा किया गया है। बच्चे के पिता की ओर से बताया गया है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे पिता ने ही लेटर लिखकर बच्चे को वहां पर छोड़ दिया था। बाद में उसे बच्चे की याद आई तो अब वह बच्चे को लेने पुलिस थाने आ गया। हालांकि बाल कल्याण समिति ने किसी भी दंपत्ति के दावे को स्वीकार नहीं किया है। समिति का कहना है किसी ने भी दस्तावेज पेश नहीं किए, जरुरत पड़ी तो DNA टेस्ट करवाकर असली माता-पिता की जानकारी जुटाई जाएगी। झूठा दावा करने पर मुकदमा भी दर्ज कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: अलवर में आईटी रेड! CA सुमित गुप्ता के घर से 15 करोड़ रुपये, सोने के बर्तन मिले, जानें क्या मिला!

यह भी पढ़ें: 19 फरवरी को राजस्थान बजट, भजनलाल सरकार के ऐलान से होगा बड़ा बदलाव, जानिए क्या होने वाला है!

Tags :
70 people claimed abandoned childRajasthan Newssirohi newsSirohi News Rajasthansirohi policeबच्चे पर 70 लोगों का दावाराजस्थान न्यूज़सिरोही न्यूज