Sirohi: 7 साल की बच्ची को हुआ सर्दी-जुकाम...इंजेक्शन लगाते ही मौत ! सिरोही का मामला
Sirohi News Rajasthan: राजस्थान के सिरोही में 7 साल की बच्ची की मौत का मामला आया है। बच्ची को सर्दी जुकाम की शिकायत होने पर गांव के ही क्लिनिक पर ले जाया गया था। (Sirohi News Rajasthan) आरोप है कि यहां डॉक्टर ने बच्ची को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही बच्ची बेहोश हो गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने एक झोलाछाप को पकड़ा है।
इंजेक्शन लगाते ही बच्ची की मौत!
यह घटना सिरोही जिले क़े स्वरुपगंज थाना क्षेत्र के काछोली गांव की बताई जा रही है। जहां शुक्रवार को सात साल की बच्ची जाह्नवी को सर्दी जुकाम की शिकायत थी, बच्ची की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो परिवार वाले उसे गांव के ही क्लिनिक पर ले गए। आरोप है कि यहां क्लिनिक में मौजूद झोलाछाप ने बच्ची को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही बच्ची के होठ काले पड़ गए और वह बेहोश हो गई। कुछ देर में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गलत इंजेक्शन लगाने से मौत का आरोप
बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने झोलाछाप पर बिना जांच किए ही बच्ची को गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से ही उनकी बच्ची की मौत हुई है। परिजनों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक झोलाछाप को पकड़ा है और उससे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने झोलाछाप को किया गिरफ्तार
स्वरूपगंज थानाधिकारी कमल सिंह का कहना है कि गलत इंजेक्शन से बच्ची की मौत क़े मामले में आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। परिजनों की रिपोर्ट आने पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। बच्ची के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। FSL टीम के जरिए भी मौका मुआयना कर सबूत जुटाए गए हैं। इधर, CMHO दिनेश खराड़ी, BCMHO भूपेंद्र प्रताप सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: Ajmer: बिजयनगर ब्लैकमेल-रेप कांड के खिलाफ आक्रोश...आज अजमेर बंद, सड़कों पर प्रदर्शन !
यह भी पढ़ें: Tonk: 200 फीट ऊंचे बिजली टावर पर चढ़कर लगाई फांसी...करंट से कैसे बचा? टोंक पुलिस भी हैरान
.