राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

मां की साजिश खुली... चिट्ठी में लिखा ‘परवरिश नहीं कर सकती’, बच्चा छोड़ा स्टेशन पर, जानें क्या हुआ

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक मासूम की दर्दनाक कहानी सामने आई, जब उसके माता-पिता ने उसे बेसहारा छोड़ दिया।
06:37 PM Jan 24, 2025 IST | Rajesh Singhal

Sirohi Crime News: सिरोही जिले के पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक मासूम की दर्दनाक कहानी सामने आई, जब उसके माता-पिता ने उसे बेसहारा छोड़ दिया। 3 महीने का बच्चा, जो अपने परिवार से उम्मीद और प्यार की तलाश में था, स्टेशन पर अकेला पड़ा था। उसके स्वेटर में मिली चिट्ठी ने सबको हैरान कर दिया। (Sirohi Crime News)इस चिट्ठी में उस परिवार की वेदना और मजबूरी की गहरी कहानी छिपी थी। क्या प्यार और देखभाल की कमी के कारण यह मासूम इतना असहाय हो गया था? यह पूरी घटना एक मां-बाप की ऐसी दयनीय स्थिति की ओर इशारा करती है, जिसे देख हर किसी का दिल दहल जाए।

आत्महत्या की साजिश का खुलासा

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक मासूम बच्चे के स्वेटर में चिट्ठी मिलने के बाद एक सनसनीखेज खुलासा हुआ। पुलिस जांच में पता चला कि बच्चे के माता-पिता, ईश्वरदास और सुनीता, ने अपने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आत्महत्या करने का खतरनाक प्लान बनाया था।

क्राइम पेट्रोल से प्रेरित था पूरा प्लान

ईश्वरदास, पेशे से ऑटो चालक, ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर क्राइम पेट्रोल शो देखकर इस आत्मघाती योजना को तैयार किया। उनका मानना था कि आत्महत्या करने से उनके बीमा का पैसा उनके परिजनों को मिल जाएगा, जिससे उनके ऊपर चढ़ा 15 लाख का कर्ज उतर जाएगा।

पुलिस ने समय रहते किया खुलासा

हालांकि, पुलिस ने समय रहते इस मामले को सुलझा लिया और माता-पिता को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस घटना के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश थी, जिसमें माता-पिता ने बच्चे को लावारिस छोड़ने से पहले चिट्ठी में आत्महत्या करने की योजना का उल्लेख किया था।

चिट्ठी में क्या था लिखा?

चिट्ठी में लिखा था, "मेरा नाम राधिका है, मैंने भागकर शादी की थी और मेरे पति की एक्सीडेंट में मौत हो गई है। मैं बीमार हूं और बच्चे का पालन नहीं कर पा रही हूं, कृपया इसे अनाथालय में भेज दें। मैं भी कुछ दिनों बाद आत्महत्या कर लूंगी।"

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे ने जोधपुर में क्या किया…. जिससे अधिकारियों के होश उड़ गए? जानिए पूरी बात!

यह भी पढ़ें: हलाल सर्टिफिकेशन के पीछे क्या है गहरी चाल? बालमुकुंद आचार्य ने खोला राज, जाने क्या बोले

Tags :
Baby Left at StationParents Crime Petrol PlotPindwara Railway Station NewsSirohi Crime newsपिंडवाड़ा रेलवे स्टेशनबच्चों के पालन में समस्यामाता-पिता की क्राइम पेट्रोल साजिशमासूम बच्चा छोड़ा गयासिरोही क्राइम न्यूजसिरोही न्यूजसिरोही न्यूज राजस्थानसिरोही रेलवे स्टेशन घटना
Next Article