Sirohi: आबूरोड स्टेशन पर सांड का हमला! मासूम बच्ची की मौत, गलती किसकी...क्या सच सामने आएगा?
Sirohi News: (अनिल रावल) आबूरोड (सिरोही) रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी को सन्न कर दिया। रिजर्वेशन ऑफिस के बाहर हॉल में घुसे सांड ने एक साल की मासूम बच्ची को कुचल डाला। (Sirohi News)यह बच्ची अपने माता-पिता के साथ फर्श पर सो रही थी, हादसे के बाद, बच्ची का शव मां की गोदी में था, और उसकी मां रेलवे स्टेशन पर बैठकर अपने बच्चे के निधन पर चुपचाप आंसू बहा रही थी। यह दृश्य हर दिल को तोड़ने वाला था, जो वहां मौजूद था, और लोगों की आँखों में मातम था।
रेलवे प्रशासन की लापरवाही से हुआ हादसा
आबूरोड (सिरोही) रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। रात करीब 1 बजे, जब एक परिवार रिजर्वेशन ऑफिस के बाहर हॉल में सो रहा था, तो बिना किसी चेतावनी के स्टेशन परिसर में घूम रहा सांड अचानक हॉल में घुस आया। इसने एक साल की मासूम बच्ची राधिका को कुचल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मासूम की चीखें सुनकर मौके पर दौड़े लोग
बच्ची की चीखें सुनते ही उसके माता-पिता जाग गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आसपास मौजूद टैक्सी ड्राइवर और लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और सांड को वहां से भगाया। फिर बच्ची को आनन-फानन में टैक्सी से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
किराया जुटाने के लिए टैक्सी ड्राइवरों ने दी मदद
मृत बच्ची के शव के साथ परिवार रात भर रेलवे स्टेशन पर बैठा रहा। इस दौरान, परिवार के पास पैसे नहीं थे, लेकिन टैक्सी ड्राइवरों ने चंदा जुटाकर उन्हें किराया दिया और फिर शव को लेकर पाली के लिए रवाना हुए। प्रशासन की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घटी, और अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
क्या अब भी प्रशासन जागेगा?
घटना के बाद एसडीएम शंकरलाल मीणा ने रेलवे अधिकारियों और पुलिस को निर्देश दिए कि आवारा सांडों को स्टेशन परिसर में घुसने से रोका जाए और बैरिकेडिंग लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटना न हो। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या यह केवल दिखावा होगा या इस बार प्रशासन सच्चे में सख्त कदम उठाएगा?
यह भी पढ़ें:टोंक में ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, लोगों ने बचाया कार सवार ! जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट में एक और मौत
यह भी पढ़ें: Rajasthan: स्कूल से परीक्षा देकर निकली 10वीं की छात्रा का अपहरण, 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग