राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sirohi News: आबू रोड में नाकेबंदी के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब से भरी कन्टेनर, एक महीने में चौथा मामला

Sirohi News: सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने बीती देर रात करीब 3 बजे एक अवैध शराब (Sirohi News) से भरे कन्टेनर को पकड़ा। इसके अलावा मौके से एक हज़ार से अधिक शराब की पेटी भी बरामद की...
12:12 PM Sep 01, 2024 IST | Ritu Shaw

Sirohi News: सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने बीती देर रात करीब 3 बजे एक अवैध शराब (Sirohi News) से भरे कन्टेनर को पकड़ा। इसके अलावा मौके से एक हज़ार से अधिक शराब की पेटी भी बरामद की गई, जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार किया। रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया की एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर मावल चौकी पर लगातार नाकेबंदी की जा रही है।

एलईडी टीवी बताकर ले जा रहा था शराब

इसी को लेकर बीती रात को नाकेबंदी के दौरान एक कन्टेनर को रुकवा कर उसकी तलाशी ली गई। चालक से कन्टेनर के बारे में पूछा गया तो उसने बताया की कन्टेनर में एलईडी टीवी भरी हुई है जिसकी बिल्टी भी बताई। मौके पर मौजूद मावल चौकी की टीम हैड कांस्टेबल किशनलाल रावत कांस्टेबल महेंद्र सिंह, प्रकाश कुमार, सहित अन्य टीम के सदस्यों को शक होने पर कन्टेनर को खोला तो कन्टेनर में भारी मात्रा में चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब पाई गई।

एक महीने में चौथा मामला

पकड़ी गई शराब को चौकी पर लाकर गिनती की गई जिसमे 1003 पेटी अवैध शराब की पाई गई। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 15 लाख रुपये आँकी जा रही है। पुलिस पकडे गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है यह रीको थाना पुलिस के मावल चौकी की अवैध शराब को लेकर यह एक महीने के भीतर चौथी बड़ी कार्रवाई है।

यह भी पढ़ें: भतीजे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बुआ ने खोला ऐसा राज ? पुलिस भी रह गई हैरान

Tags :
Abu Road Newsillegal liquor seized in Abu roadSirohi liquor newssirohi newsआबू रोड न्यूज़आबू रोड में अवैध शराब जब्तराजस्थान की खबरेंसिरोही में अवैध शराब समाचारसिरोही शराब समाचारसिरोही समाचार
Next Article