Sirohi: सिरोही में भीषण सड़क हादसा...ट्रोले में जा घुसी कार, 6 लोगों की मौत
Sirohi Accident News: सिरोही जिले भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक कार चलते चलते आगे चल रहे ट्रोले में जा घुसी। (Sirohi Accident News) इस हादसे में अहमदाबाद से जालोर जा रहे छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार ट्रोले में बुरी तरह फंस गई, क्रेन की मदद से कार को बाहर निकालना पड़ा। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
सिरोही में सड़क हादसा, 6 की मौत
यह भीषण सड़क हादसा सिरोही के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र क़े किवरली क़े पास गुरुवार सुबह करीब 3 बजे हुआ।जिसमें महिला, बच्चों सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही अस्पताल रैफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर DSP गोमाराम, सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह, एसआई गोकुलराम, हैड कांस्टेबल विनोद घटनास्थल पहुंचे और जानकारी ली।
आगे चल रहे ट्रोले में जा घुसी कार
DSP गोमाराम का कहना है कि कार सवार लोग जालोर के रहने वाले हैं। यह लोग अहमदाबाद से कार से जालोर आ रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 27 पर आबूरोड सदर थाना क़े किवरली क़े पास इनकी कार आगे चल रहे ट्रोले से जा भिड़ी। हादसा इतना खतरनाक था कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना में एक महिला घायल है, जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल आबूरोड ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही रैफर किया गया।
ट्रोले में फंसी कार, गेट तोड़ निकाले शव
हेड कांस्टेबल विनोद लाम्बा ने बताया कि रात को हाई-वे पर गश्त के दौरान धमाके की आवाज सुनाई दी। दो मिनट में ही मौके पर पहुंचे तो हादसे का पता चला। इसके बाद एम्बुलेंस बुलाई। मगर कार ट्रोले में बुरी तरह फंस गई थी। इसकी वजह से उससे शव निकालना मुश्किल हो गया। बाद में क्रेन बुलाकर कार को ट्रोले से अलग किया गया और कार के दरवाजे तोड़कर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले गए।
हादसे में जालोर के छह लोगों की मौत
किवरली में हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हुई है, सभी जालोर के रहने वाले हैं। इनमें नारायण प्रजापत (58)पुत्र नरसाराम उनकी पत्नी पोशी देवी (55) व उनका पुत्र दुष्यंत (24) निवासी कुम्हारों का वास जालोर सहित चालक कालूराम (40)पुत्र प्रकाश चाँदराई जालोर, यशराम (4) पुत्र कालूराम चाँदराई जयदीप पुत्र पुखराज प्रजापत शामिल हैं। इसके साथ ही दरिया देवी (35) पत्नी पुखराज निवासी जालोर घायल हैं। जिनका सिरोही में उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें: सांसद ने एसपी को भेजा वीडियो! आरोप... मेरे घर के बाहर खुलेआम रिश्वत का खेल चल रहा! जाने क्या है मामला
यह भी पढ़ें: उदयपुर में पुलिस की गुंडागर्दी, प्रदर्शनकारियों पर बरसाए डंडे, महिला हुई बेहोश, SHO बोले- ‘जूते मारूंगा’
.