राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sikh community Protest in Jodhpur: राजस्थान में सड़कों पर क्यों उतरा सिख समाज?, वजह जान रह जाएंगे दंग

Sikh community Protest in Jodhpur जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में सिख समाज ने रैली निकालकर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के वाले अधिकारी के खिलाफ...
03:38 PM Jul 01, 2024 IST | Amit Jha

Sikh community Protest in Jodhpur जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में सिख समाज ने रैली निकालकर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही सिख समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कृपाण नहीं उतारने पर परीक्षा नहीं दे पाई थी महिला अभ्यर्थी

सिख समाज के लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले आरजेएस की परीक्षा (Sikh community Protest in Jodhpur) हुई उस परीक्षा में एक सिख समाज की महिला परीक्षार्थी से एक अधिकारी द्वारा कृपाण उतारने को कहा लेकिन उसे परीक्षार्थी ने कृपाण उतारने से इनकार करते हुए परीक्षा से भी वंचित रही।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि कुछ समय पहले आरजेएस की परीक्षा हुई थी। उस परीक्षा में सैकड़ों परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा में एक सिख समाज की महिला परीक्षार्थी भी थी। अधिकारी ने महिला परीक्षार्थी को कृपाण बाहर रखने को कहा, लेकिन परीक्षार्थी ने कृपाण उतारने से इनकार कर दिया। महिला अभ्यर्थी ने बताया कि कृपाण पांच पवित्र प्रतीक में से एक है, इसलिए उसे नहीं उतार सकते। इसके बाद महिला अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा।

परीक्षा नहीं देने के चलते डिप्रेशन में अभ्यर्थी

परीक्षा नहीं दे पाने के चलते महिला अभ्यर्थी इन दिनों डिप्रेशन में है। ऐसे में सिख समाज के लोगों ने मांग की है कि फिर से छात्रा के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाए। इसके साथ ही सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि सिख धर्म को ठेस पहुंचाने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

कृपाण नहीं उतारने पर अधिकारी ने अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी। परीक्षा नहीं दे पाने पर महिला अभ्यर्थी सदमे में चली गई। इस बात को लेकर सिख समाज में भारी आक्रोश है। अब सिख समाज ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर संबंधित अधिकारी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर सिख समाज ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें: New Criminal Laws: देश भर में आज से ये तीन क्रिमिनल लॉ लागू, जानिए राजस्थान में कैसी है तैयारी?

ये भी पढ़ें: Kota Train Cancellation News: कोटा से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, रेल रूट चार्ट देखकर घर से निकलें यात्री

Tags :
Jodhpur Latest Nwesjodhpur newsRajasthan Latest NewsRajasthan NewsRJS ExamSikh community in JodhpurSikh community Protest in JodhpurStudent Kirpan newsआरजेएस एग्जामकृपाणजोधपुरजोधपुर में सिख समुदायराजस्थान लेटेस्ट न्यूजसिख समुदाय
Next Article