राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सीकर में मालिक ने नौकर के नाम पर लिया लोन....ब्याज पर रूपए, नहीं चुकाने पर नौकर ने की आत्महत्या

सीकर में धुलंडी का त्योहार एक दिल दहला देने वाली घटना के साथ आया।
03:09 PM Mar 15, 2025 IST | Rajesh Singhal

Sikar News: सीकर में धुलंडी का त्योहार एक दिल दहला देने वाली घटना के साथ आया। रामरतन सैनी (40) ने अपनी पत्नी और बेटी को उनके पीहर छोड़ने के बाद घर वापस लौटकर कुछ समय अपने आस-पास के लोगों से मुलाकात की। लेकिन उसके बाद, जब छोटा भाई धर्मेंद्र कमरे में गया तो रामरतन का शव मिला। इस घटना ने परिवार और समुदाय को गहरे शोक में डाल दिया।

रामरतन ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया और उसे रिश्तेदार को भेजा, जिसमें उसने अपने कारखाना मालिक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि मालिक ने (Sikar News) उसके नाम पर लोन लिया था, लेकिन उसे चुकाने का दबाव बढ़ने पर वह मानसिक रूप से परेशान हो गया। इस वीडियो में उसने खुलकर बताया कि लोन के भुगतान की स्थिति ने उसे आत्महत्या के कदम तक पहुंचा दिया।

लोन का मानसिक बोझ...

रामरतन सैनी पंकज शर्मा के कारखाने में काम करता था, और उसका नाम मालिक के लोन के दस्तावेजों में था। मालिक ने उसके कागजात से लोन लिया, जो युवक चुका नहीं पा रहा था। इसके कारण, लोन एजेंट लगातार उसे मानसिक दबाव बना रहे थे, जिससे उसकी स्थिति और खराब हो गई और उसने आत्महत्या करने का निर्णय लिया।

रामरतन ने अपने सुसाइड नोट में यह भी उल्लेख किया कि बड़े-बड़े कंपनियों को सरकार ने पावर दी हुई है, लेकिन यदि आम नागरिक उनकी रकम नहीं चुका पाता तो उसे सजा मिलती है, जबकि कंपनियां जनता का पैसा लेकर भाग जाती हैं। रामरतन ने सरकार से यह भी शिकायत की कि उसकी जमा राशि सहारा इंडिया कंपनी में फंसी हुई थी, जिसे अब तक वापस नहीं किया गया है।

परिवार और समुदाय के लोग इस दुखद घटना के बाद न्याय की मांग कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने यह भी आग्रह किया है कि रामरतन के नाम पर जो लोन चल रहे हैं, उन्हें माफ किया जाए और मालिक पंकज शर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। परिवार इस समय गहरे शोक में डूबा हुआ है, लेकिन वे चाहते हैं कि दोषी को सजा मिले और भविष्य में ऐसे मामलों का सही समाधान निकाला जाए।

यह भी पढ़ें:  होली के रंग में विवाद की कालिख! सीकर में गाड़ी हटाने पर झगड़ा, पथराव से माहौल गरमाया

यह भी पढ़ें:  मैं आपकी हर मांग सरकार से मनवाऊंगा! किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिसकर्मियों को दिया भरोसा, जानें क्या बोले?

Tags :
Sikar Family Suicide CaseSikar Holi TragedySikar Loan Suicide Incidentsikar newssikar news in hindiSikar News Rajasthansikar news todaySikar Suicide Newsकर्ज के दबाव में आत्महत्यासीकर कर्ज सुसाइड घटनासीकर फैक्ट्री मालिक कर्जसीकर समाचारसीकर समाचार आजसीकर सुसाइड समाचार
Next Article