राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

होली के रंग में विवाद की कालिख! सीकर में गाड़ी हटाने पर झगड़ा, पथराव से माहौल गरमाया

सीकर में शुक्रवार देर रात हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।
12:06 PM Mar 15, 2025 IST | Rajesh Singhal

Sikar News: सीकर में शुक्रवार देर रात हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। कोतवाली पुलिस ने मौके से करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, जिसके बाद मामला बेकाबू हो गया और पथराव शुरू हो गया। (Sikar News) हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने तुरंत अतिरिक्त बल बुलाकर इलाके में तैनात कर दिया। हालांकि, अब माहौल शांतिपूर्ण बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस एहतियातन लगातार गश्त कर रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की असली वजह सामने आ सके।

कैसे भड़का विवाद? मामूली बहस ने लिया उग्र रूप

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विवाद धोद रोड इलाके के पेट्रोल पंप के पास हुआ। वहां एक वॉश सेंटर से एक गाड़ी निकल रही थी, लेकिन सामने दूसरी गाड़ी खड़ी थी, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया। जब वॉश सेंटर से निकल रही गाड़ी के लोगों ने आगे खड़ी गाड़ी हटाने को कहा, तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। यह मामूली बहस कुछ ही देर में झगड़े में बदल गई और फिर देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। अचानक हुई इस हिंसा से इलाके में दहशत फैल गई, और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।

खून से लाल हुई होली की रात! 

इस झड़प में वॉश सेंटर पर काम करने वाले एक युवक के पैर में चोट आई है, जिससे माहौल और गर्मा गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी प्रशांत किरण, कोतवाल सुनील जांगिड़ और सदर थाना अधिकारी इंद्राज मरोडिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने घटनास्थल से कई लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि, देर रात तक कोई आधिकारिक मामला दर्ज नहीं हुआ था। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच कर रही है ताकि घटना के असली दोषियों को पकड़ा जा सके।

तनावपूर्ण माहौल, पुलिस ने बढ़ाई गश्त

भले ही अब इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन हालात को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से बचने की हिदायत दी है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: जूली के बयान से उठा बवंडर! गहलोत बोले- कलाकारों की कोई श्रेणी नहीं, कला की इज्जत होनी चाहिए

यह भी पढ़ें: राजस्थान की पुलिस लाइनों में नहीं उड़ रहा गुलाल, कई जिलों में पुलिसकर्मियों ने किया होली का बहिष्कार…क्या है वजह?

Tags :
Breaking News RajasthanCar Parking DisputeHoli Day RiotHoli Festival ClashHoli ViolenceLatest Sikar UpdatePolice Deployed in SikarRajasthan ClashRajasthan NewsRajasthan Police Actionsikar newsSikar Stone Peltingपुलिस तैनाती सीकरराजस्थान न्यूज़राजस्थान न्यूज हिंदीराजस्थान ब्रेकिंग न्यूजराजस्थान हिंसासीकर न्यूजसीकर न्यूज राजस्थानसीकर पथरावहोली पर बवाल
Next Article