• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सीकर के अश्लील डॉक्टर की गंदी करतूत! टॉयलेट में कैमरा लगा करता था महिलाओं की रिकॉर्डिंग, पेन ड्राइव में मिले कई वीडियो

Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक फीजियोथेरैपी सेंटर के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाकर महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने का मामला पकड़ा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक...
featured-img

Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक फीजियोथेरैपी सेंटर के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाकर महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने का मामला पकड़ा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में एक निजी फिजियोथेरेपिस्ट सेंटर के शौचालय में कैमरे लगे होने का पता चलने के बाद पुलिस ने वहां रेड मारी जिसके बाद सेंटर पर काम करने वाले एक डॉक्टर का शामिल होना पाया गया.

बता दें कि पूरा मामला लक्ष्मणगढ़ में स्व.नंदलाल लखोटिया स्वास्थ्य एवं चिकित्सा केंद्र (फीजियोथेरैपी सेंटर) का है जहां पुलिस को एक महिला की ओर से शिकायत मिली कि सेंटर के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाकर महिलाओं के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए जा रहे हैं.

इसके बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार शाम सेंटर पर कार्रवाई की जहां पुलिस को फिजियोथैरेपी सेंटर के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा मिला. वहीं इसके बाद डॉक्टर के बैग की तलाशी ली गई जिसमें भी एक हिडन कैमरा और एक बैग में पेन ड्राइव मिली जिसमें पुलिस को कई अश्लील वीडियो मिले. अब पुलिस ने मामले में सेंटर संचालक डॉक्टर को हिरासत में लिया है.

बाथरूम में लगा था हिडन कैमरा

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षक दिलीप मीना ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक निजी अस्पताल में डॉक्टर बाथरूम में कैमरा लगाकर महिलाओं की वीडियो बनाई जा रही है जहां सेंटर में काम करने वाली एक महिला स्टाफ ने ही डॉक्टर को लेकर सूचना दी थी. वहीं महिला ने जब डॉक्टर के केबिन में रखे बैग को चैक किया तो उसमें एक पेन ड्राइव मिली जिसे घर जाकर देखने पर उसमें कई वीडियो मिले. महिला ने इसके बाद परिजनों को पूरी जानकारी दी और फिर शिकायत पुलिस में की गई.

डॉक्टर के पास मिले कई पेन ड्राइव

वहीं लक्ष्मणगढ़ एसपी दिलीप मीना ने आगे जानकारी दी कि अस्पताल में दबिश देने पर एक कैमरा और चार-पांच पेन ड्राइव मिले जिसमें कुछ आपत्तिजनक वीडियो पाए गए हैं. वहीं अब इन सबूतों के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने बताया कि फिलहाल स्टाफ की ओर से किसी का भी बयान नहीं आया है लेकिन पूरे अस्पताल स्टाफ से मामले को लेकर पूछताछ करेंगे.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो