• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sikar: सीकर बस हादसे में 12 की मौत...पुलिया की दीवार से कैसे जा भिड़ी चलती बस ? लोगों ने बताई आंखों देखी

सीकर में प्राइवेट बस के पुलिया से टकराने की वजह से हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
featured-img

Sikar Bus Accident: राजस्थान के सीकर जिले में धनतेरस का त्योहार मनाने घर जा रहे कुछ लोगों की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। (Sikar Bus Accident) यहां सालासर से नवलगढ़ जा रही प्राइवेट बस असंतुलित होकर पुलिया की दीवार से टकरा गई। हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है, इस बीच कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने भी इस भयावह मंजर के बारे में बताया है

पुलिया की दीवार से कैसे टकराई बस?

सीकर में जिस प्राइवेट बस के साथ हादसा हुआ। यह बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी। कुछ लोगों का कहना है कि बस स्पीड में थी। इस बीच पुलिया आई, जहां से बस को टर्न लेना था, मगर बस टर्न नहीं ले पाई और तेजी से पुलिया की दीवार से जा भिड़ी। दीवार से भिड़ने की वजह से बस का एक साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद बस में चीख-पुकार मच गई। हालांकि फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है, इसके बाद ही हादसे की असल वजह सामने आ पाएगी।

बस में बैठे 12 लोगों की मौत, 35 घायल

पुलिया से भिड़ने के बाद प्राइवेट बस का एक हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया। इस हिस्से में बैठे 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरी साइड और पीछे की तरफ बैठे 35 यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। इसके बाद बस से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जिनका सीकर और लक्ष्मणगढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हादसे पर दुख जताया है।

त्योहार मनाने घर जा रहे थे यात्री

आज धनतेरस से दीपोत्सव का आगाज हुआ है। ऐसे में शहर से दूर रहने वाले लोग त्योहार मनाने अपने घर लौट रहे हैं। इस वजह से बसों में भारी भीड़ दिख रही है। इस प्राइवेट बस में सवार कई लोग भी त्योहार मनाने घर आ रहे थे। मगर रास्ते में बस के साथ हादसा हो गया। जिसकी वजह से कई लोगों की त्योहार की खुशियां गम में बदल गईं।

यह भी पढ़ें:Ajmer: गैंगस्टर लॉरेंस को आदर्श मानता था दिलखुश, सोशल मीडिया पोस्ट ने कैसे पहुंचा दिया जेल?

यह भी पढ़ें: झुंझुनूं में जेब में रखा पटाखा फटा...13 साल के बच्चे के उड़ गए चिथड़े! पोटाश से घर पर ही बनाया था

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो