राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान में 25 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर बर्खास्त...RPSC पूर्व सदस्य के बेटा-बेटी भी शामिल !

राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में 25 और ट्रेनी SI को बर्खास्त कर दिया गया है।
10:44 AM Mar 01, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

SI Recruitment Fraud Rajasthan: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। (SI Recruitment Fraud Rajasthan) इस मामले में 25 और ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त कर दिया गया है, इनमें RPSC के सदस्य रह चुके रामूराम राईका के बेटा और बेटी भी शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर की ओर से इनकी बर्खास्तगी के आदेश जारी किए गए हैं। इस मामले में 7 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को पहले बर्खास्त किया जा चुका है।

25 और ट्रेनी सब इंस्पेक्टर बर्खास्त

राजस्थान में साल 2021 में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में कार्रवाई का दौर जारी है। इस मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके सात ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं अब 25 और ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त किया गया है। इनमें RPSC के पूर्व सदस्य रामूराम राईका के बेटा और बेटी भी शामिल हैं। इस मामले में अब तक 32 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त किया जा चुका है।

अब तक 32 ट्रेनी SI की बर्खास्तगी

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में 25 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की बर्खास्तगी के आदेश शुक्रवार को जारी हुए। जयपुर और जोधपुर कमिश्नरेट के साथ उदयपुर, बीकानेर और अजमेर रेंज आईजी की ओर से 25 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए गए। इस मामले में अब तक 32 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त किया जा चुका है। इनमें से ज्यादातर न्यायिक हिरासत में हैं, इनके खिलाफ SOG कोर्ट में चार्जशीट भी पेश कर चुकी है।

ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की बर्खास्तगी क्यों?

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में पेपरलीक और डमी कैंडिडेट बिठाने का खुलासा हुआ था। इस मामले में SOG ने कुछ ट्रेनी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ चार्जशीट पेश की, अब इन ट्रेनी एसआई को बर्खास्त किया जा रहा है। इस बीच इस भर्ती को रद्द करने की मांग की जा रही है। जबकि चयनित अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द ना करने की मांग कर रहे हैं। इधर, इस भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। जिसमें हाईकोर्ट की ओर से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पर फैसला लेने के लिए सरकार को दो महीने का समय दिया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई दो मई को होगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में फिर बदला मौसम...झुंझुनूं के खेतड़ी में गिरे ओले, जयपुर-भरतपुर में बारिश का अलर्ट !

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'फोन टैपिंग के डर से मैदान छोड़ गए मंत्री' विधानसभा में बोले कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा

Tags :
25 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर बर्खास्तRajasthan Newsrajasthan sograjasthan sub inspector exam 2021SI Recruitment 2021 ControversySI Recruitment 2021 RajasthanSI Recruitment Fraud RajasthanTrainee sub inspection dismissराजस्थान एसओजीराजस्थान न्यूज़सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक
Next Article