राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: जयपुर में पानी की टंकी पर अब किरोड़ीलाल मीणा की चढ़ाई, SI भर्ती रद्द करने को लेकर करेंगे युवकों से वार्ता

SI भर्ती 2021रद्द करवाने के लिए दो युवक जयपुर में पानी टंकी पर चढ़ गए, इन्हे मंत्री किरोड़ी मीना ने समझाया।
02:13 PM Nov 12, 2024 IST | Rajasthan First

SI Recruitment Exam Fraud Case: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। (SI Recruitment Exam Fraud Case) पहले परीक्षा में धांधली की वजह से परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई। इस बीच कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा को रद्द ना करने की मांग की। वहीं अब दो युवक सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर जयपुर में पानी की टंकी पर चढ़ गए। जिन्हें समझाने के लिए आज मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना पहुंचे।

जयपुर में पानी की टंकी पर क्यों चढ़े युवक?

राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर दो मत सामने आ रहे हैं। इनमें अधिकांश लोग सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर जयपुर में दो युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए। दोनों युवक 48 घंटे बाद भी टंकी से नहीं उतरे और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। पिछले 48 घंटों में पुलिस इनसे कई बार वार्ता कर चुकी है, मगर युवक अपनी मांग पर अड़े हैं।

अब मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल करेंगे वार्ता

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 रद्द करने की मांग को लेकर जयपुर में पानी की टंकी पर चढ़े युवकों से अब मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना वार्ता करने पहुंचे हैं। डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने दोनों युवकों से पानी की टंकी से नीचे उतरने को कहा। डॉ. किरोड़ीलाल ने कहा कि SOG और सब कमेटी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करने की बात कह चुकी है, अब CM भजनलाल को इस पर अंतिम फैसला करना है। इसके बाद युवकों ने CM भजनलाल से मिलवाने की बात कही।

दोनों युवकों ने पुलिस पर लगाए आरोप

सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 रद्द करने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े युवकों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं। युवकों का कहना है कि पुलिस ने उनको चिप्स और पानी दिया था। मगर इसमें कुछ चीज मिलाकर दी गई, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई। दोनों युवक पुलिस पर इस तरह के आरोप  लगाते नजर आए।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: लॉरेंस गैंग के खात्मे के लिए 2.44 करोड़ इनाम ! क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह का ऐलान

यह भी पढ़ें: Rajasthan: चौरासी उप चुनाव में आदिवासी लड़कियों के विवाह की चर्चा ? सरपंच ने सांसद रोत पर बोला हमला

Tags :
dr. kirodi meenaRajasthan NewsSI Exam 2021SI Recruitment Exam Fraud Caseमंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीनाराजस्थान न्यूज़सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021
Next Article