राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

SI पेपर लीक का गहरा राज !पुलिस लाइन में तैनात मास्टरमाइंड की साली फरार, क्या किसी बड़े नाम की सुरक्षा?

राजस्थान में एक बार फिर से भर्ती परीक्षाओं में धांधली का मामला सुर्खियों में है। SI भर्ती 2021 पेपर लीक घोटाले में एक बड़ा खुलासा हुआ....
01:46 PM Mar 22, 2025 IST | Rajesh Singhal

SI paper leak case: राजस्थान में एक बार फिर से भर्ती परीक्षाओं में धांधली का मामला सुर्खियों में है। SI भर्ती 2021 पेपर लीक घोटाले में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। इस घोटाले के मास्टरमाइंड पोरव कालेर की साली प्रियंका गोस्वामी, जो जैसलमेर पुलिस लाइन में तैनात थी, अचानक फरार हो गई है।(SI paper leak case) SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उसके लापता होने से संदेह और भी गहरा गया है। इस केस में अब तक 10 से ज्यादा ट्रेनी SI जांच के घेरे में आ चुके हैं, जिससे पुलिस विभाग की साख पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

फरारी के पीछे गहरी साजिश?

SOG के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, मास्टरमाइंड पोरव कालेर से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि 15-20 ट्रेनी SI को लीक हुए पेपर पढ़ाए गए थे। इनमें से एक नाम प्रियंका गोस्वामी की दोस्त मोनिका का भी सामने आया, जिसे SOG ने पूछताछ के लिए तलब किया। लेकिन उससे पहले ही प्रियंका फरार हो गई, जिससे पूरा मामला और भी संदिग्ध हो गया। अब SOG की नजर उन 10 से ज्यादा ट्रेनी SI पर है, जिनसे आने वाले दिनों में गहन पूछताछ की जाएगी।

क्या बच पाएंगे आरोपी ट्रेनी SI?

इस मामले में अब कई अहम सवाल खड़े हो रहे हैं.....क्या पेपर लीक गैंग को किसी अंदरूनी ताकत का समर्थन मिल रहा था? क्या प्रियंका गोस्वामी का अचानक गायब होना महज इत्तेफाक है या इसके पीछे कोई बड़ा खेल छिपा है? SOG की इस जांच से पुलिस महकमे में भर्ती घोटाले का एक और काला अध्याय खुलने की संभावना बढ़ गई है। अब देखना यह होगा कि जांच एजेंसियां इन दोषियों को कब तक बेनकाब करती हैं और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है... SOG के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि राजस्थान पुलिस की ट्रेनी एसआई प्रियंका गोस्वामी को पकड़ने के लिए SOG और जैसलमेर पुलिस लगातार अलग-अलग जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है।

प्रियंका के लापता होने के बाद से पुलिस हर संभावित ठिकाने पर छानबीन कर रही है। इसी बीच, बाड़मेर के कांग्रेस नेता नरेश देव सहारण को भी पेपर लीक मामले में डिटेन किया गया है। फिलहाल, SOG कार्यालय में उससे पूछताछ जारी है, और जांच में पुष्टि होने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।

 SOG के पास लगातार मिल रही शिकायतें

एडीजी वीके सिंह के मुताबिक, SOG को कई माध्यमों से ट्रेनी एसआई की संदिग्ध भर्ती से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं। इन शिकायतों की गहराई से जांच की जा रही है। सत्यापन के बाद संदिग्ध ट्रेनी SI को SOG ऑफिस बुलाया जाता है, लेकिन कई शक के घेरे में आए ट्रेनी एसआई गायब हो जाते हैं। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि इनमें से कई लोग अवैध तरीकों से भर्ती हुए हो सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, SOG के पास कई मजबूत सबूत हैं, जिनसे यह पुष्टि हुई है कि करीब 10 ट्रेनी एसआई और 5 से अधिक अन्य संदिग्ध व्यक्ति इस घोटाले में शामिल हैं। इन लोगों ने पेपर लीक गिरोह से सांठगांठ कर भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की थी। फिलहाल, बाड़मेर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर पुलिस लाइन के कई अधिकारियों और ट्रेनी एसआई की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

इस बार SOG बल्क अरेस्ट करने की बजाय, संदिग्ध ट्रेनी एसआई को एक-एक कर गिरफ्तार करने की रणनीति पर काम कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि इस तरह धीरे-धीरे सभी गुनहगारों को पकड़ा जा सकेगा और मामले की परतें खुलेंगी। आने वाले दिनों में SOG की जांच से कई और बड़े नामों का खुलासा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: पेपर लीक की कड़ियां जुड़ने लगीं, एसओजी ने कांग्रेस नेता को पकड़ा, बड़े नाम आ सकते हैं सामने

यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही? बेल्ट लहराते युवकों का वीडियो वायरल, अपराधियों के हौसले बुलंद

Tags :
Cheating MafiaGovernment Exam ScamPolice Recruitment FraudPriyanka Goswami abscondingRajasthan Crime NewsRajasthan Police Recruitment Scamrajasthan si paper leak caserajasthan si paper leak case updatesi paper leak caseSI Paper Leak Case RajasthanSOG InvestigationSOG Investigation Paper Leakएसआई पेपर लीक मामलाएसओजी जांच पेपर लीकट्रेनी एसआई बर्खास्तगीपुलिस भर्ती फर्जीवाड़ाराजस्थान एसआई पेपर लीकराजस्थान क्राइम न्यूज़राजस्थान पुलिस भर्ती घोटाला
Next Article