राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

हाईकोर्ट ने किया बड़ा सवाल, "क्या सरकार भर्ती रद्द नहीं करेगी?" सरकार ने दिया यह जवाब

राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 के विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है।
07:52 PM Feb 17, 2025 IST | Rajesh Singhal

SI Paper Leak Case 2021: राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 के विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। पेपर लीक और धांधली के आरोपों के बीच यह मामला अब हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है, जहां सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं। (SI Paper Leak Case 2021)सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस समीर जैन ने सरकार की ओर से किए गए फैसलों पर तीखा प्रहार किया और फील्ड ट्रेनिंग दिए जाने पर गंभीर आपत्ति जताई। यह सुनवाई राज्य की भविष्यवाणी के लिए अहम साबित हो सकती है, क्योंकि इस पर जो फैसला आएगा, उससे भर्ती प्रक्रिया के भविष्य को लेकर काफी हलचल हो सकती है।

सरकार को निर्णय लेने के लिए समय सीमा का आदेश

राजस्थान हाईकोर्ट में एसआई भर्ती 2021 के मामले में सरकार की ओर से पैरवी कर रहे अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने कोर्ट में कहा कि सरकार ने कभी नहीं कहा कि भर्ती को रद्द नहीं किया जाएगा, लेकिन जो भी निर्णय होगा, वह कानूनी रूप से सही होना चाहिए। इस पर जस्टिस समीर जैन ने सरकार को निर्णय लेने के लिए तय समय सीमा में फैसला लेने की हिदायत दी। जस्टिस ने कहा कि जब तक सरकार अपना निर्णय नहीं लेती, तब तक यथास्थिति बनी रहेगी।

मीटिंग्स की विधि पर सवाल

जस्टिस समीर जैन ने यह सवाल भी उठाया कि जब सरकार और अन्य पक्षों के बीच इस मामले में चर्चा हो रही थी तो उसकी मिनट्स क्यों नहीं बनाईं गईं? उन्होंने पूछा कि क्या यह डिस्कशन मौखिक रूप से हुए थे, जबकि आमतौर पर जब भी कोई मीटिंग होती है, उसकी मिनट्स बनानी चाहिए, लेकिन यहां ऐसा क्यों नहीं हुआ?

फील्ड ट्रेनिंग पर कोर्ट की आपत्ति

कोर्ट ने फील्ड ट्रेनिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या आपको नहीं लगता कि जिन अभ्यर्थियों पर भर्ती घोटाले में शामिल होने का आरोप है, उन्हें फील्ड ट्रेनिंग पर भेजने से पूरी भर्ती प्रक्रिया और सिस्टम दूषित हो सकता है? इसके साथ ही, कोर्ट ने सरकार से सवाल किया कि एसआईटी और महाधिवक्ता की राय अलग-अलग है, लेकिन सरकार कोर्ट में दूसरी बात क्यों कह रही है?

RPSC और CBI जांच की संभावना

कोर्ट ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की भूमिका पर भी सवाल उठाए और पूछा कि क्या यह संस्था मर चुकी है? क्या इसके चेयरमैन संजय क्षोत्रिय को आरोपी बनाया गया है? इसके बाद जस्टिस समीर जैन ने यह भी संभावना जताई कि मामले की जांच CBI या किसी अन्य एजेंसी को सौंपा जा सकता है।

एसआई भर्ती पेपर लीक मामला

साल 2021 में आयोजित राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। जांच में यह सामने आया कि फर्जी अभ्यर्थियों को डमी कैंडिडेट के रूप में बिठाया गया था। इस घोटाले के मामले में SOG ने अब तक 50 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 25 को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें: जैसलमेर में ACB का सबसे बड़ा ट्रैप! 15 लाख की घूस लेते 2 तहसीलदार रंगे हाथ दबोचे

यह भी पढ़ें: राजस्थान भाजपा के 7 जिलों में नए जिलाध्यक्ष, भीलवाड़ा में चेहरा रिपीट तो सवाईमाधोपुर में किरोड़ीलाल के धुर विरोधी पर मुहर

Tags :
CBI Investigation Possibilityrajasthan 2021 si paper leakRajasthan Paper Leak CaseRajasthan Police Recruitment Scamrajasthan si paper leak case updaterajasthan si paper leak newsRPSC RoleSI Paper Leak Case 2021SI Recruitment Paper Leak Caseएसआई भर्ती पेपर लीकजस्टिस समीर जैनराजस्थान एसआई भर्ती 2021राजस्थान हाईकोर्ट पेपर लीक
Next Article