Rajasthan: सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पर फैसले में लगेगा वक्त ! HC में क्या बोली सरकार?
SI Exam Paper Leak 2021: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा- 2021 को लेकर बड़ा अपडेट है। आज इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। (SI Exam Paper Leak 2021) जिसमें सरकार की ओर से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पर फैसला करने के लिए समय मांगा गया। सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कहा कि सरकार को सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पर फैसले के लिए चार महीने का समय चाहिए।
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पर 4 महीने में फैसला
राजस्थान में सबसे विवादित सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को लेकर सरकार का नया बयान आया है। सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें सरकार की ओर से पक्ष रखा गया। इस दौरान सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कहा कि सरकार को सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पर फैसला करने के लिए चार महीने का समय चाहिए, तब तक इस मामले में यथा स्थिति रखने की बात कही गई।
कल भी होगी हाईकोर्ट में सुनवाई
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान सरकार का पक्ष जाना। इसके बाद अतिरिक्त महाधिवक्ता की ओर से सब इंस्पेक्टर भर्ती विवाद पर फैसला लेने के लिए वक्त मांगा गया। इस पर अदालत ने उन्हें सरकार से निर्देश लेने का समय दिया। मगर दोबारा सुनवाई होने पर अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कहा कि अभी उनकी बात नहीं हो पाई है। इसके बाद सुनवाई को कल तक के लिए टाल दिया गया। अब इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में कल शुक्रवार को सुनवाई होगी।
क्यों विवाद में है सब इंस्पेक्टर भर्ती?
राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में पेपर लीक का खुलासा हुआ था। इसके बाद से ही इस भर्ती को लेकर विवाद चल रहा है। कुछ अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ परीक्षा को रद्द ना करने की मांग कर रहे हैं। भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद इस मामले में 50 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर सहित कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब इस भर्ती को रद्द करने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर अब सुनवाई चल रही है।
यह भी पढ़ें: UP Budget: 100 देशों की GDP से भी ज्यादा भारत के इस राज्य का बजट ! रकम जान रह जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें: खून से लथपथ लाश! फसल की रखवाली करने गई युवती की गला रेतकर हत्या, पुलिस के भी उड़े होश