• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Akshay Kumar in Ajmer: अक्षय कुमार ने पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन...

Akshay Kumar in Ajmer: अजमेर। अभिनेता अक्षय कुमार और जॉली एलएलबी 3 फिल्म की यूनिट से जुड़े करीब 15 लोगों ने रविवार शाम पुष्कर में जगत पिता ब्रह्मा का आशीर्वाद लिया है। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ कुछ लोग...
featured-img

Akshay Kumar in Ajmer: अजमेर। अभिनेता अक्षय कुमार और जॉली एलएलबी 3 फिल्म की यूनिट से जुड़े करीब 15 लोगों ने रविवार शाम पुष्कर में जगत पिता ब्रह्मा का आशीर्वाद लिया है। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ कुछ लोग रविवार को ही ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर भी जियारत करने पहुंचे थे।

जॉली एलएलबी 3 फिल्म की शूटिंग

अजमेर में जॉली एलएलबी 3 फिल्म की शूटिंग हो रही है। इस दौरान अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार शाम ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए और आरती भी उतारी। उनके साथ अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Ajmer) और दिल्ली से आए अन्य 15 लोग भी थे। अक्षय कुमार के पुष्कर आने की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में प्रशंसकों की भीड़ एकत्र हो गई।

यह भी पढ़े: दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर मां ने सिलाई कर बच्चों को बनाया अफसर, संघर्ष से भरी मां की कहानी

ब्रह्मा जी और गायत्री जी की आरती

सुरक्षा गार्ड के साथ मुंह पर मास्क लगाए अक्षय कुमार सीधे गर्भगृह पहुंचे। ब्रह्मा जी और गायत्री जी की आरती उतारी। अक्षय कुमार का पुजारी ने शॉल ओढा करके सम्मान किया। वहीं पुरोहित अजय पाराशर ने पुष्पगुच्छ और माला देकर स्वागत किया। मंदिर में दर्शन कर नीचे उतरते समय अक्षय कुमार ने मास्क हटाकर दर्शकों को अभिवादन भी किया।

यह भी पढ़े: सुबह 11 बजे तक देशभर में 24.87 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल में हो रही बंपर वोटिंग...

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने रविवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (Ajmer) की जियारत की थी। उन्होंने मजार शरीफ पर चादर और फूल पेश कर दुआ मांगी थी। हुमा अजमेर में फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग करने पहुंची हैं। उन्होंने शाम को ख्वाजा साहब की दरगाह की जियारत की थी। उन्होंने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा भी बांधा।

यह भी पढ़े: डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने महिलाओं के साथ लगाए ठुमके, एक समारोह में शिरकत करने थे पहुंचे

दरगाह के खादिम कुतुबुद्दीन सकी

मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने जियारत कराई। सभी फिल्म यूनिट से जुड़े लोगों ने ब्रह्मा जी और अजमेर दरगाह पर फिल्म कामयाबी के लिए प्रार्थना की है। इस दौरान अभिनेता अक्षय कुमार अन्य को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ चारों तरफ लगने लगी थी। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी पर फिल्म के कुछ दृश्य पहले फिल्माए जा चुके हैं।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो