Shilpa Shetty: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को बड़ी राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की SC-ST केस में दर्ज FIR
Shilpa Shetty Rajasthan: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को Sc-ST एक्ट से जुड़े केस में बड़ी राहत मिली है। यह राहत राजस्थान हाईकोर्ट ने दी है। (Shilpa Shetty Rajasthan) राजस्थान हाईकोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और सलमान खान के खिलाफ चूरू थाने में SC-ST एक्ट में दर्ज कराई गई FIR को रद्द कर दिया है। जिसके बाद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को बड़ी राहत मिली है। हालांकि अभिनेता सलमान की पिटीशन पर अभी फैसला होना बाकी है।
क्यों हुआ था शिल्पा शेट्टी पर मुकदमा?
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर एक टीवी शो में जातिसूचक भाषा बोलने का आरोप लगा था। यह टीवी शो 2013 में प्रसारित हुआ था। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी मौजूद थे। ऐसे में जातिसूचक भाषा के इस्तेमाल के आरोप के इस मामले में राजस्थान के चूरू पुलिस थाने में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई गई थी। इस मुकदमे में अब राजस्थान हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है।
HC ने शिल्पा शेट्टी के खिलाफ FIR रद्द की
राजस्थान हाईकोर्ट ने शिल्पा शेट्टी पर दर्ज मुकदमे की सुनवाई की। इस दौरान शिल्पा शेट्टी की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पाटिल ने पक्ष रखा। उन्होंने अदालत को बताया कि शिल्पा इस मामले में पहले ही माफी मांग चुकी है। उनके बयान को तोड़ मरो़ कर पेशकिया गया था। वकील प्रशांत पाटिल ने सुप्रीम कोर्ट के पुराने आदेश का हवाला भी दिया।
सलमान खान की पिटीशन पर नहीं फैसला
इसके बाद हाईकोर्ट ने कहा कि बिना सैंक्शन और इंक्वायरी के SC-ST एक्ट में एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है। हाईकोर्ट ने शिल्पा के खिलाफ दायर FIR रद्द कर दी। हालांकि सलमान खान की पिटीशन पर फैसला नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि सलमान खान की सुप्रीम कोर्ट में SLP पेंडिंग होने की वजह से अभी अदालत ने मामले को पेंडिंग रखा है।
यह भी पढ़ें:Udaipur: उदयपुर में दर्दनाक हादसा...डम्पर और कार की भिडन्त में पांच लोगों की मौत
यह भी पढ़ें:Jaipur Crime: बेटे की हत्या कर शव के पास सोती रही मां, पुलिस ने किया गिरफ्तार