Kota: '...तो एक साल बाद कर लेंगे हिसाब ?' CM के बयान पर बोले शांति धारीवाल, ऊर्जा मंत्री पर भी किए कटाक्ष
Shanti Dhariwal Kota: राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है। (Shanti Dhariwal Kota) सरकार समिट के जरिए लाखों करोड़ का निवेश लाने का दावा कर रही है, तो विपक्ष समिट में हुए MoU के घरातल पर उतरने को लेकर सवाल कर रहा है। इस बीच अब UDH मंत्री शांति धारीवाल का बयान आया है...
'CM ने कहा है तो एक साल बाद पूछ लेंगे'
राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में UDH मंत्री रहे शांति धारीवाल ने राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर बयान दिया है। शांति धारीवाल ने खासतौर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक बयान पर पलटवार किया है। जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगले साल सरकार समिट में हुए MoU का जवाब देगी। इस पर शांति धारीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि CM ने कह दिया है कि एक साल बाद पूछना हमसे। तो ठीक है हम सालभर बाद पूछ लेंगे।
भजनलाल सरकार बजट देने में कर रही पक्षपात - शांति धारीवाल
भजनलाल सरकार का 1 साल पूरा होने पर कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने कहा - सरकार को 1 साल हो गया लेकिन हमें कोटा में कुछ नया नजर नहीं आया. वहीं सरकार बजट में पक्षपात कर रही है...हमारे वक्त नगर निगम के पार्षदों को एक-एक करोड़… pic.twitter.com/1VoyiDiIyM
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) December 12, 2024
ऊर्जा मंत्री अभी विकास को समझते नहीं
पूर्व UDH मंत्री शांति धारीवाल भजनलाल सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर पर भी तंज कसते दिखे। धारीवाल ने कहा कि ऊर्जा मंत्री कह रहे हैं कि विकास से चुनाव नहीं जीतते, राम-राम करने से 100 फीसदी जीत होती है। मगर ऊर्जा मंत्रीजी अभी विकास को समझते नहीं हैं, अभी उन्हें वक्त लगेगा। शांति धारीवाल ने कोटा में मीडिया से बातचीत में यह बात कही। धारीवाल ने कहा कि सरकार को एक साल हो गया है, मगर कोटा में कुछ भी नया नजर नहीं आया।
भजनलाल सरकार पर बरसे धारीवाल
पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोटा में ही नहीं सरकार के पिछले एक साल में पूरे जिले में ही कुछ भी नया नहीं दिखा। राज्य सरकार को इन बातों से सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे समय नगर निगम के पार्षदों को एक - एक करोड़ रुपए का बजट दिया गया, अब सरकार भेदभाव कर रही है। सरकार ने पिछले एक साल में कुछ नहीं किया।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर खुशियों की सौगात, युवा-खिलाड़ियों के लिए कई बड़े ऐलान !
यह भी पढ़ें:"मेरे पति ने CM की जान बचाई...पर मुख्यमंत्री मिलने तक नहीं आए" ASI सुरेंद्र सिंह की पत्नी ने रखी ये डिमांड
.