• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जाह्नवी मोदी अपहरण में सनसनीखेज खुलासा...झूठी निकली किडनैपिंग की कहानी, शादी के लिए खुद प्रेमी के साथ भागी

जाह्नवी की मां ने बीते मंगलवार की शाम को कुछ बदमाशों द्वारा घर के सामने से उसकी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था.
featured-img

Jhanvi Modi Kidnapping Case: राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से मोमासर बास में पॉपुलर सोशल मीडिया एक्ट्रेस-कॉमेडियन जाह्नवी मोदी के घर के बाहर से अपहरण मामले में एक रोचक मोड़ आया है. मिली जानकारी के मुताबिक जाह्नवी की मां ने बीते मंगलवार की शाम को कुछ बदमाशों द्वारा घर के सामने से उसकी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था लेकिन अब पता चला है कि जिस घटना को पूरे इलाके में एक बड़ा अपराध माना गया था असल में वह प्रेमी-प्रेमिका की की हुई साजिश निकली.

दरअसल सोशल मीडिया पर "मुकेश की कॉमेडी" नाम से मशहूर जान्हवी मोदी ने अपने ही प्रेमी तरुण सिकलीगर के साथ मिलकर यह पूरा घटनाक्रम रचा था. बता दें कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे जाह्नवी मोदी को एक सफेद कार में कुछ युवकों ने उसके घर के बाहर से किडनैप किया था जिसमें अब सनसनीखेज खुलासा हुआ है.

अपने प्रेमी के साथ भागी थी युवती

मालूम हो कि बीते मंगलवार शाम जान्हवी की मां पुष्पा मोदी ने पुलिस को बताया कि बाजार से लौटते समय दो युवकों ने जबरन उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. सीसीटीवी फुटेज और जांच के दौरान पता चला कि युवती खुद अपने प्रेमी के साथ भागी थी. वहीं अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बता दें कि परिजनों ने 4 महीने पहले जान्हवी का फोन जब्त कर लिया था जिससे दोनों के बीच बातचीत बंद थी लेकिन उन्होंने पुलिस को गुमराह करने के लिए पूरा नाटक रच दिया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी और पुलिस के लिए यह मामला एक रहस्यमयी पहेली बन गया था जिसका अब पटाक्षेप हो गया है.

"मुकेश की कॉमेडी" नाम से बनाती है रील्स

बता दें कि युवती जान्हवी मोदी, जो सोशल मीडिया पर "मुकेश की कॉमेडी" नाम से रील्स बनाती थी जहां परिजनों ने बीकानेर निवासी तरुण सिकलीगर के खिलाफ अपहरण की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया था. अब जान्हवी ने तरूण के साथ ही आर्य समाज नियमों से जोधपुर में शादी कर ली है. बीकानेर SP कावेंद्र सिंह सागर ने जान्हवी की शादी की पुष्टि भी की है.

-(बीकानेर से अलंकार गोस्वामी का इनपुट)

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो