Bundi: कांस्टेबल के स्टेटस पर सुसाइड नोट से मचा हड़कंप, रेलवे ट्रैक पर पकड़ा तो खुला मामला
Bundi News: बूंदी। राजस्थान के बूंदी में एक कॉन्स्टेबल ने वॉट्सएप स्टेटस पर सुसाइड नोट लगाया था। यह जानकारी जैसे ही पुलिस महकमे को मिली तो हड़कम्प मच गया। इसके तुरंत बाद उस कॉन्स्टेबल की तलाश शुरू हो गई। इस पर आधे घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक से कॉन्स्टेबल को पकड़ लिया गया है। जिसके बाद कांस्टेबल ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा पैसे ले लिए जाने के बावजूद भी उसे प्लॉट नहीं सौंपने की वजह से परेशान चल रहा था।
वॉट्सएप स्टेटस पर सुसाइड नोट
बूंदी पुलिस लाइन में तैनात कॉन्स्टेबल योगेंद्र कुमार के वॉट्सएप स्टेटस की जगह पर सुसाइड नोट लगे होने की बात सामने आई। जिस सुसाइड नोट में पांच लोगों का नाम लिखा था, तो उसकी तलाश शुरू हुई। इसके लिए एएसपी उमा शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर की गई। जिन टीम ने कॉन्स्टेबल योगेंद्र कुमार को रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक से बरामद कर लिया है। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने काउंसलिंग कर समझाने का प्रयास किया। तब पता चला कि कांस्टेबल योगेंद्र लम्बे समय से परेशान (Bundi) चल रहा था।
योगेंद्र ने सुसाइड नोट में लिखा
कॉन्स्टेबल योगेंद्र ने सुसाइड नोट में लिखा, मैं योगेश कुमार नंबर 781 पूरे होश हवास में लिख रहा हूं कि मेरी मौत के जिम्मेदार शिवराज खींची, पीटीआई हिडोंली, भंवर सिंह बंजारा देवपुरा, मुकेश बंजारा देवपुरा, टीकम चंद एचसी देवपुरा और राजू माली हैं। मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। हमको 8 साल से परेशान कर रहे हैं, ना तो मेरा प्लॉट दे रहे हैं, ना ही पैसे वापस कर रहे हैं। अब पुलिस इस सुसाइड नोट के आधार पर इन पांच लोगों के बारे में जांच कर रही है। इसके अलावा कॉन्स्टेबल योगेंद्र जिस बात से परेशान था। उसकी भी जानकारी जुटा (Bundi) रही है।
एएसपी उमा शर्मा ने यह बताया
इस मामले में एएसपी उमा शर्मा ने कहा कि कॉन्स्टेबल ने स्टेटस अपलोड कर सुसाइड की बात कही थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ढूंढ करके हिरासत में लिया है। फिलहाल कॉन्स्टेबल की विभागीय स्तर पर काउंसलिंग की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है, कॉन्स्टेबल की परेशानी की वजह क्या है, सुसाइड नोट में लिखे नाम वाले लोगों की भूमिका को भी जांच के दायरे में लिया गया है। योगेंद्र की मानसिक स्थिति सही नहीं लग रही है। उसकी समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा। सुसाइड नोट में 5 नामों का जिक्र किया था, सदर थाना पुलिस सभी को थाने ले आई।
यह भी पढ़े: खालिस्तानी आतंकी पन्नू पर व्हाइट हाउस ने बोलने से किया इनकार, बोला...