राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

अब उठेगा हर राज से पर्दा! SDM प्रियंका बिश्नोई की मौत की जांच करेंगे ये 5 टॉप डॉक्टर...लपेटे में प्राइवेट अस्पताल

SDM प्रियंका बिश्नोई की मौत की जांच अब एसएमएस अस्पताल के 5 डॉक्टरों की एक टीम करेगी जो डिटेल रिपोर्ट बनाकर सरकार को देगी.
10:02 AM Sep 21, 2024 IST | Rajasthan First

SDM Priyanka Bishnoi Death: जोधपुर में SDM प्रियंका बिश्नोई की मौत के मामले को लेकर बिश्नोई समाज भले की शांत हो गया हो लेकिन मौत के कारणों को तलाशने की दिशा में अब सरकार स्तर पर जांच की सुई घूम गई है. प्रियंका की 18 सितंबर को मौत होने के बाद उनके परिजनों और समाज के लोगों ने निजी अस्पताल पर गंभीर सवाल खड़े किए थे जिसके बाद जोधपुर का वसुंधरा अस्पताल सवालों के घेरे में आ गया था जहां प्रियंका बिश्नोई का ऑपरेशन हुआ था. वहीं प्रियंका की मौत के बा अस्पताल पर कार्रवाई की मांग उठने के बाद जिलाधिकारी ने एसएन मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की एक टीम बनाई थी जिसकी शुक्रवार को रिपोर्ट आई.

जानकारी के मुताबिक जोधपुर के डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने एक्शन लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के लिए 5 डॉक्टरों की कमेटी का गठन किया गया है.मालूम हो कि इससे पहले जोधपुर के वसुंधरा अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय मकवाना ने सभी आरोपों को नकार दिया है. मकवाना ने कहा कि प्रियंका को किसी तरह के एनेस्थीसिया और ब्लीडिंग की बात बेबुनियाद है उनका हमारे अस्पताल में ऑपरेशन सफल रहा था और अहमदाबाद ले जाने के दौरान उनकी तबियत खराब हुई थी.

अब आएगी विस्तृत जांच रिपोर्ट

जोधपुर में बनी जांच कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रियंका बिश्नोई की मौत को लेकर अस्पताल प्रबंधन और उनके परिजनों के बयानों में काफी विरोधाभास दिखाई देता है ऐसे में इस मामले की विस्तृत जांच की जरूरत है. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरूआती तौर पर स्पष्टतः कोई जानबूझ कर की गई लापरवाही नहीं दिखाई देती है. मालूम हो कि अहमदाबाद में जाने से पहले प्रियंका का ऑपरेशन जोधपुर के वसुंधरा अस्पताल में हुआ था.

5 डॉक्टरों की टीम करेगी अब जांच

वहीं जोधपुर जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद भजनलाल सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए पूरे मामले की जांच के लिए जयपुर के डॉक्टरों की एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया जिसमें 5 सीनियर डॉक्टरों को शामिल किया गया है. इन पांच डॉक्टरों में जयपुर एसएमएस अस्पताल के तीन डॉक्टर और एम्स जोधपुर के दो डॉक्टर हैं.

बता दें कि नई कमेटी में SMS अस्पताल जयपुर के न्यूरोसर्जरी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ अशोक गुप्ता, SMS अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ आर के पूनिया, SMS अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग की सीनियर प्रोफेसर अनु भंडारी, AIIMS जोधपुर की गायनी विभाग की एचओडी डॉ प्रतिभा सिंह और AIIMS अस्पताल जोधपुर के एनस्थिसिया विभाग के हेड प्रदीप भाटिया शामिल हैं.

Tags :
jodhpur assistant collector priyanka bishnoijodhpur sdm priyanka bishnoiPriyanka Bishnoipriyanka bishnoi deathpriyanka bishnoi death newspriyanka bishnoi diedrajasthan sdm death newsras priyanja bishnoi deathras priyanka bishnoisdm priyanka bishnoisdm priyanka bishnoi deathsdm priyanka bishnoi death newssdm priyanka bishnoi diedsdm priyanka bishnoi healthsdm priyanka bishnoi latest newssdm priyanka bishnoi newssdm प्रियंका बिश्नोईएसडीएम प्रियंका विश्नोईकलेक्टर प्रियंका बिश्नोईप्रियंका बिश्नोईप्रियंका बिश्नोई एसडीएमप्रियंका विश्नोई
Next Article