• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

School Needs Building : टूटे छप्पर के नीचे कैसे तैयार होगा भविष्य ? खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर बच्चे

featured-img

School Needs Building : डूंगरपुर। वह इलाका जहां फिलहाल पारा 40 डिग्री को पार कर गया है। लोग गर्मी से बचने के जतन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस गर्मी में देश के भविष्य कहे जाने वाले नौनिहाल बच्चे टूटे हुए छप्पर के नीचे धूप में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। ये नजारा है डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा ब्लॉक के खानीमाल के राजकीय प्राथमिक स्कूल का। अब हम आपको कराते हैं विकट परिस्थिति से जूझ रही स्कूल की पूरी हकीकत से रूबरू...

1999 से छप्परनुमा घर में चल रहा स्कूल

खानिमाल में ये प्राथमिक विद्यालय 1999 में राजीव गांधी स्कूल के रूप में खुला था। एक गरीब भामाशाह ने अपना घर स्कूल के लिए दे दिया। तब से लेकर अब तक ये एक टूटे हुए छप्पर वाले मकान में चल रहा है। दो माह पहले मकान का छप्पर बहुत ज्यादा टूट गया, जिससे अब बच्चे धूप में पढ़ने को और टीचर धूप में पढ़ाने को मजबूर है। स्कूल में 33 विद्यार्थियों का नामांकन हैं।

राह में भी कंकड़- कांटे

इधर अस्थायी स्कूल भवन तक आने की राह भी बड़ी मुश्किल है। जिस रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं, वो कच्चा और कंटीली झाड़ियों वाला पथरीला रास्ता है। 500 मीटर लंबे रास्ते से बारिश के दिनों में निकलना बड़ा मुश्किल भरा होता है। पानी में गुजरकर बड़ी मुश्किल से बच्चे और शिक्षक स्कूल आ पाते हैं।

बारिश में होती है बहुत परेशानी

बच्चों और शिक्षकों को सबसे अधिक समस्या बारिश के दिनों में होती है। उस समय यहां सभी भीग जाते हैं, वहीं सारा सामान भी भीग जाता है। एक ही परिसर में बच्चे पढ़ते भी हैं और स्कूल का रिकॉर्ड भी यहीं रखा हुआ है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का मिड डे मिल भी यहीं तैयार किया जाता है। ऐसे में बारिश के दिनों में कई बार बच्चों की छुट्टी भी मजबूरी में करनी पड़ती है।

अब तक पूरा नहीं हुआ भवन का काम

इस स्कूल खातिर वर्षों तक भवन के लिए जद्दोजहद चली। लेकिन हर बार जमीन अलॉट होते ही विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। आखिरकार वर्ष 2022 में विधायक गणेश घोघरा ने 25 लाख का बजट स्कूल के लिए स्वीकृत किया। बजट मिलने साथ ही एक पहाड़ी पर कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत पाल पादर ने भवन निर्माण शुरू कर दिया। लेकिन इसकी रफ्तार इतनी धीमी रही कि आज तक भवन का निर्माण पूरा नहीं हो सका। अब दावा किया जा रहा है कि अगले 15 दिनों में भवन बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन भवन में अभी भी फर्श और प्लास्टर का काम बाकी है।

यह भी पढ़ें : JEE Mains2024 Result Kota: ठेला लगाने वाले पिता ने कोचिंग में पढ़ाया, बेटी ने जेईई मेन्स क्रेक कर मान बढ़ाया...

ये भी पढ़ें : Rajasthan News: दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मर्डर के आरोपी के घर में आग लगाने वाले गिरफ्तार, जानें मामला

यह भी पढ़ें : Sawai Madhopur News: राजस्थान में अज्ञात वाहन ने कार को मारी जोरदार टक्कर, छह की दर्दनाक मौत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो